
कोटा में अवैध शराब बेचते तीन आरोपी गिरफ्तार
Read Time:2 Minute, 13 Second
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के आदेशानुसार थाना कोटा क्षेत्र में निजात अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा सिद्धार्थ बघेल के निर्देशानुसार थाना प्रभारी उत्तम साहू कोटा के नेतृत्व में कोटा पुलिस द्वारा मुखबीर से सूचना मिला कि दिनांक 22,23.05.2023 के मध्य रात्रि मे कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब बिक्री हेतु भंडारण कर रखा है की सूचना तस्दीक पर मुखबीर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही किया। जहा एक ब्यक्ति मिला जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम सुरेन्द्र कोल बताया जिसे मौके पर शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में पूछताछ किया जो अपने साथियों के साथ देसी प्लेन शराब बिक्री हेतु 26 पेटी भंडारण करना बताएं जिसे मौके पर मेमोरेंडम कथन लिया जाकर सभी आरोपियों के संयुक्त कब्जे से कब्जे से 26 पेटी देशी प्लेन शराब को पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक उत्तम साहू उ.नि. मिलन सिंह , प्र आ. भुनेश्वर मरावी ,आरक्षक भोप सिंह साहू, संजय कश्यप,रवि राजपूत, सुनील पटेल संजय श्याम,का सराहनीय योगदान है।
Replyorward
|
More Stories
फ़िल्म त्रिदेव की एक्ट्रेस सोनम ने वाइट को-ऑर्डस में बिखेरा अपना जलवा
मुंबई / अनिल बेदाग . आखरी गुलाम, अजूबा, विश्वात्मा जैसे कई फिल्म्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस सोनम हालांकि काफी...
बैमा में आत्मानन्द स्कूल की मांग..सभापति के प्रस्ताव पर सामान्य सभा की मुहर
अंकित ने अधिकारियों से पूछा…सालों से नहीं हुआ बोर…कब ठीक होंगे जर्जर स्कूल.. बिलासपुर. हमेशा की तरह जिला पंचायत सामान्य...
दोनों पार्टियों ने किया बिलासपुर का शोषण: उज्वला
पदयात्रा के अंतिम दिन उज्जवला ने भाजपा और कांग्रेस पर बोला हमला बिलासपुर. जनहित और स्थानीय मुद्दो को लेकर आम...
संसद भवन का उद्घाटन द्रौपदी मुर्मू से न कराना आदिवासी समाज का है अपमान: कोमल हुपेंडी
बिलासपुर. नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को न बुलाने और उनसे उद्घाटन न कराने को...
लायंस कैपिटल ने किया नि:शुल्क हेल्थ चेकअप प्रोग्राम
बिलासपुर. आज लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के तत्वाधान मे सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे तक कंपनी गार्डन में निशुल्क,बी....
निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 1 जून को
बिलासपुर. लेडीज सर्किल 144 एवम बिलासपुर राउंड टेबल 283, लेडीज सर्किल इंडिया, शिवम ऑप्टिक्स एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा...
Average Rating