February 6, 2020
बिलासपुर स्टेशन में किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान, चार लाख से अधिक की वसूली

बिलासपुर.टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा एवं बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की रोकथाम के साथ ही साथ यात्रियों को उचित टिकट लेकर संबंधित कोचों में यात्रा करने के प्रति जागरूक करने हेतु लगातार टिकट चेकिंग अभियान मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। इसी संदर्भ में 04 फरवरी 2020 को वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) श्री पुलकित सिंघल के मार्गदर्शन में तथा मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री किशोर निखारे एवं श्री ओमप्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में बिलासपुर स्टेशन में किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक, सीटीआई, टीटीई एवं आरपीएफ स्टाफ भी शामिल थे। अभियान के दौरान बिलासपुर से गुजरने वाली 40 गाडियों में यात्रियों की टिकट की जांच की गई तथा रेलवे यात्रा नियमों के विरूद्ध यात्रा करते पाये गये यात्रियों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही की गई। इस अभियान में कुल 884 मामलों से 4,39,080 रूपये जुर्माना वसूला गया। जिसमें बिना टिकट के 296 मामलों से 2,53,310 रूपये, अनियमित टिकट के 328 मामलों से 1,60,030 रूपये, बिना बुक किये गये लगेज के 258 मामलों से 25,620 रूपये, टिकट श्रेणी परिवर्तन के 01 मामले से 20 रूपये तथा गंदगी फैलाने के 01 मामले से 100 रूपये शामिल हैं। इस दौरान 05 अवैध वेंडर भी पकडे गये जिन्हें आरपीएफ के सुपूर्द किया गया।