May 5, 2024

नेहरू चौक में कांग्रेसियों ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का किया पुतला दहन

बिलासपुर. ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) ने आज  नेहरू चौक में नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल का पुतला दहन किया। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि  सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की बात करने वाली भाजपा के नेता पैदा करने वाला साँचा ही डिफेक्टिव है ,क्योकि भाजपा ही देश के एक मात्र पार्टी है जिसके नेता ,मंत्री,सांसद,विधायक बलात्कार जैसे जघन्य असामाजिक कृत्यों में लिप्त पाए जाते है ,जिनकी फेहरिस्त लम्बी है ,पूर्व केंद्रीय  गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद, पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर, राघवजी, येदुरप्पा, पूर्व प्रवक्ता व विधायक शाहनवाज हुसैन, भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह, आदि आदि  इनके राष्ट्रीय स्तर के नेता बलात्कारी बाबा आशा राम और रामरहीम के  आश्रम में सेवा देते थे और उनसे गुप्त ज्ञान प्राप्त करते थे ,इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के पुत्र ने भी एक आदिवासी महिला का चार वर्षों तक  दैहिक शोषण करता रहा और विवाह की बात आई तो मुकर गया , जिससे व्यथित महिला ने रायपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है , ऐसे मामलों में भाजपा की नेत्रियां भी मौन हो जाती है जो नेत्रियां छोटी छोटी बात पर सड़को पर डांस करती है पर एक नारी के सम्मान के लिए ये  कभी सड़को पर नही उतरती ।
अध्यक्ष द्वय ने कहा कि भाजपा के जो नेता पत्नी को घर से निकालता है वह नारी अधिकार की बात करता है ,यही भाजपा और आरएसएस का असली चेहरा है ,इनके नेता ध्रुव सक्सेना  आतंकवादी फंडिंग में पकड़ता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते है कि नोटबन्दी से टेरर फंडिंग बन्द होगा ,इनकी सरकार आतंकवादियों को कन्धार छोड़कर आती ,अधिकांश आतंकवादी अटैक भाजपा कार्यकाल में हुए फिर भी भाजपा अपने आपको श्रेष्ठ बताने में लगी रहती है , अध्यक्ष द्वय ने कहा कि दिल्ली की हालत तो ये है कि भाजपा के राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा को गुंडे गाड़ी से घसीटते है और दिल्ली पुलिस चुप रहती है यही भाजपा का असली चेहरा है ,इसी तरह भाजपा की सरकार हर क्षेत्र में असफल है ।
पुतला दहन में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, एआईसीसी सदस्य विष्णु यादव, छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह, अरपा बेसिन उपाध्यक्ष/सदस्यगण अभय नारायण राय, नरेन्द्र बोलर,महेश दुबे, पूर्व विधयक चंद्र प्रकाश बाजपाई,प्रवक्ता ऋषि पांडेय,ब्लाक अध्यक्षगण जावेद मेमन,अरविंद शुक्ला,विनोद साहू, नसीम खान,महिला अध्यक्षा सीमा घृटेश,चित्रलेखा कंस्कार, अनुराधा राव,अन्नपुर्णा ध्रुव,एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला,बजरंग बंजारे,सुरेश टण्डन,श्याम कश्यप,सुबोध केसरी,मनीष गढ़ेवाल,समीर अहमद,अर्जुन सिंह,मोह हफ़ीज़,प्रह्लाद कश्यप,रणजीत खनूजा,राजेश ताम्रकार,दिनेश सूर्यवंशी,भरत जुर्यनी,सूर्यकांत साहू,अयूब मोह,ब्रजेश साहू,रत्न कश्यप,अजय काले,अखिलेश बाजपाई,उमेश कश्यप,हेरि डेनिएल, जितेंद्र कुमार,वीरेंद्र लाहर्षण,गजेंद्र श्रीवास्तव,कमल गुप्ता,कमल डूसेजा,महेतराम सिंगरौल,सूर्यमणि तिवारी,देवेंद्र मिश्रा,कमलेश सोनी,अकबर अली,सिद्धांशु मिश्रा,चितरंजन राजपूत,घनश्याम कश्यप,काजू महराज,हरमिन्दर शुक्ला,उमेश वर्मा,संजय यादव,राजीव रतन, भूपेंद्र शर्मा,विनय अग्रवाल,अब्दुल सलिम कुरैशी,वैभव शुक्ला आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ कोषालय कर्मचारी अधिकारी महासंघ की बैठक में पदोन्नति वेतनमान ,क्रमोन्नति पर हुई चर्चा
Next post लापरवाह अमला और बेखबर बिलासपुर नगर निगम
error: Content is protected !!