बिल्हा के विद्यार्थियों ने खाई फिट रहने की सौगंध

बिल्हा/बिलासपुर. खेल दिवस का दिन बिल्हा के विद्यार्थियों के लिए खास रहा। इस दिन विद्यार्थियों ने खुद फिट रहने व देश को फिट रखने की सौंगध ली। यह सौगंध शहर के सांस्कृतिक भवन में रीजनल आउटरीच ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार रायपुर द्वारा आयोजित मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी में दिलाई गई। विद्यार्थियों को फिट रहने की शपथ कार्यक्रम प्रमुख शैलेष फाये ने दिलाई। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर फिट रहने वालों का है। इस लिहाज से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती को खास बनाया है। उन्होंने विद्यार्थियों को खुद फिट रहने के साथ-साथ देश के हर व्यक्ति को फिट रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विविध स्कूलों के बच्चे प्रमुखता से उपस्थित रहे।
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आज 
प्रदर्शनी स्थल पर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। कैंप में आने वाले व्यक्तियों का उपचार निःशुल्क किया जाएगा। जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच दवा का भी वितरण किया जाएगा।
आखिरी दिन ये रहेगा आकर्षण
वार्ता: कुपोषण से बचाव-विशेषज्ञ वक्ता द्वारा 
परिचर्चा-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्वच्छता प्रेरणा और वर्तमान परिदृश्य .
सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय कलाकारों द्वारा
पुरस्कार वितरण समारोह एवं समापन
इन टीमों ने लिया हिस्सा
विभिन्न प्रतियोगिता में स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इनमें एकता विद्यालय, श्री अग्रसेन इंग्लिश मीडियम स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, आदर्श विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, शासकीय कन्या शाला चकरभाठा, सूरजमल शासकीय शाला आदि के विद्यार्थियों का उत्साह देखने लायक रहा। 


क्विज में ये रहे विजेता
प्रदर्शनी के दौरान मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों के बीच क्विज का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जागृति उपाध्याय, भूपेंद्र कुमार, आरती चतुर्वेदी, अमन गजक, चंद्रप्रभा, प्यारेलाल, आरजू रमानी, मीनल व सत्य कुमार यादव ने बाजी मारी। सभी को मौके पर भी कार्यक्रम प्रमुख शैलेष फाये व क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रेम कुमार के हाथों पुरस्कृत किया गया।  
कबड्डी में सूरजमल स्कूल चैंपियन
कबड्डी प्रतियोगिता की खिताबी भिड़ंत स्थानीय सूरजमल शासकीय स्कूल व सरस्वती शिशु मंदिर के बीच हुई। फाइनल मुकाबले में सूरजमल की टीम ने सरस्वती शिशु मंदिर को शिकस्त दिया। 
बारिश ने धोया क्रिकेट मुकाबला
प्रदर्शनी के दौरान गुरुवार को क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जाना था पर बारिश की वजह से नहीं हो पाया। मौसम ठीक रहा तो क्रिकेट मैच का आयोजन अग्रसेन काॅलेज के मैदान में आज किया जाएगा।  

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!