बिहार चुनाव में अब यंग इंडिया युवा बिहार, युवा नेता सत्ता में आएगा क्या?- सीनियर पत्रकार अतुल सचदेवा 

सीनियर पत्रकार अतुल सचदेवा
बिहार चुनाव में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 10लाख लोगों को सरकार की नौकरी देने का वादा करके पूरे चुनाव का रंग ही बदल दिया है
तेजस्वी यादव आरजेडी नेता ने जिस तरह लोग हो बिहार में चुनावी वादा करके 10लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया है वे चुनाव का रुख एक तरफा हवा कर दी। भाजपा ने भी अब 19लाख लोगों को रोजगार देने का वादा कर दिया है
चिराग पासवान भी चुनाव में अपनी पार्टी का जोरदार प्रचार कर रहे हैं
शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा कांग्रेस पार्टी से  बिहार चुनाव के मैदान में है लव सिन्हा भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी की तरफ से साथ ही कांग्रेस पार्टी ने शरद यादव की पुत्री सुभाषिनी यादव को भी टिकट मिला हुआ है यह भी प्रचार जोर शोर से कर रही है ।
पुष्पम प्रिया चौधरी प्लूरल्स पार्टी की नेता है उन्हें भी अपने कई उम्मीदवार चुनाव में उतारे हैं उन्होंने भी बिहार की जनता को रोजगार देने और उद्योग धंधे बढ़ाने के लिए चुनावी वादा किया है पुष्पम प्रिया विदेश से पढ़ कर आई हैं साथ में बिहार के एक बहुत बड़े नेता की पुत्री है  वह भी बिहार की मुख्यमंत्री बनना चाहती है चुनाव प्रचार कर रही है
भाजपा ने श्रयेजी सिंह अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी को बिहार चुनाव में टिकट दी है।
बिहार चुनाव में सबसे ज्यादा युवा वर्ग को पहली बार मौका मिला है
राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा है बिहार चुनाव में अगर सभी युवा वर्ग अलग-अलग ढंग से भाजपा के खिलाफ और नीतीश कुमार के खिलाफ चुनावी मैदान में है
 अगर युवा वर्ग चुनाव जीत है आपस में मिलकर बिहार में सरकार बनाता है यह आने वाला समय ही बताएगा ?
युवा वर्ग की सरकार बनती है बिहार का मतदाता ही बताएगा ?
बिहार चुनाव में भाजपा ने बहुत कम युवा वर्ग को टिकट दिया है
अब पूरे भारत में यंग इंडिया का फैशन होने वाला है अब सभी पार्टियां कांग्रेस भाजपा बीएसपी और अन्य बड़ी पार्टी है अब युवा वर्ग को चुनाव में आगे लाने के लिए सोचना पड़ेगा और आगे जाने की प्लानिंग भी करनी पड़ेगी वक्त ही बताएगा कि युवा वर्ग को को विधानसभा चुनावो में और लोकसभा चुनावों में युवाओं को अधिक से अधिक टिकट देनी पड़ेगी  क्या??

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!