May 2, 2024

Afghan Crisis को भूल छुट्टियां मनाने में व्यस्त रहे Foreign Minister, जूनियर को सौंपी जिम्मेदारी


लंदन. अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक रैब (Dominic Raab) की कुर्सी के लिए खतरा बन गई है. माना जा रहा है कैबिनेट फेरबदल में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. दरअसल, अफगान संकट को लेकर रैब ने जिस तरह का ढीला रवैया अपनाया उससे प्रधानमंत्री बेहद नाराज हैं. अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी पर ध्यान देने के बजाए विदेश मंत्री छुट्टी मनाने में व्यस्त रहे और अभियान का खुद नेतृत्व न करके जूनियरों को निर्देश देते रहे.

Phone करने की जहमत भी नहीं उठाई 

खबर के अनुसार, एक मेमो से पता चलता है कि विदेश कार्यालय के कर्मचारियों ने जब डॉमिनिक रैब (Dominic Raab) से अफगान समकक्ष हनीफ अतमार से बात करने का आग्रह किया, ताकि ब्रिटिश नागरिकों और दुभाषियों (British Interpreters) को काबुल से जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके, तब विदेश मंत्री ने यह काम अपने जूनियर को सौंप दिया.

कई सांसदों ने मांगा Raab का इस्तीफा

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और रक्षा सचिव बेन वॉलेस (Ben Wallace) डॉमिनिक रैब के इस रवैये से बेहद नाराज हैं. वहीं, कुछ सांसदों ने तुरंत उनके इस्तीफे की मांग की है. हालांकि, प्रधानमंत्री अभी रैब को नहीं हटाना चाहते. वह कैबिनेट फेरबदल में विदेश मंत्री को बाहर का रास्ता दिखाएंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को न समझते हुए जिस तरह से डॉमिनिक रैब ने अपनी जिम्मेदारी जूनियर पर डाल दी, इससे पीएम जॉनसन गुस्से में हैं.

PM ले चुके फैसला, बस घोषणा का इंतजार

प्रधानमंत्री के एक सहयोगी ने बताया कि अगले कैबिनेट फेरबदल में डॉमिनिक रैब की कुर्सी जाना तय है. PM उनकी विदाई का फैसला ले चुके हैं बस घोषणा करना बाकी है. वहीं, एक नाराज सांसद ने कहा कि देश को ऐसा विदेश सचिव नहीं चाहिए, जो मुश्किल वक्त में सबकुछ छोड़कर आराम करने में मस्त रहे. बता दें कि अफगान संकट के दौरान जब सभी देशों के विदेश मंत्रालय काबुल में फंसे अपने कर्मियों को निकालने में व्यस्त थे, ब्रिटेन के विदेश मंत्री छुट्टी मना रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Taliban के चंगुल से बच निकलने में कामयाब रहीं Pop Star Aryana Sayeed, पकड़ी जातीं तो होता बुरा हाल
Next post UNSC में गरजा भारत : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस अंदाज में पाक और चीन को लगाई लताड़
error: Content is protected !!