बिहार में वोटिंग से पहले गोलियों की गूंज, शिवहर में प्रत्याशी की हत्या


शिवहर. उत्तर बिहार में चुनाव से पहले एक बार फिर गोलियों की गूंज सुनाई देने लगी है.बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) से पहले खूनी खेल शुरू हो गया है. लोकतंत्र के महापर्व का फायदा उठा कर शूट आउट का खेल खेला जा रहा है. चुनाव से पहले ही शिवहर जिले में जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस वारदात में तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

बताया जा रहा है कि प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान में निकले थे. पिपराही थाना क्षेत्र के हथसार गांव में ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं जिसमें प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह समेत चार लोगों को गोली लगी. घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग इलाजरत हैं.

वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने तीन हमलावरों को पकड़ लिया गया जिसमें एक हमलावर को बुरी तरह पीटा गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.  घटना के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है कि इस हत्या के पीछे कौन लोग हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!