बीपीएल हितग्राहियों को जून महीने का चांवल भी मिलेगा निःशुल्क
बिलासपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये जारी लाॅकडाउन के दौरान गरीब परिवारों की भोजन की समस्या दूर करने के लिये मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश के बीपीएल राशनकार्डधारियों को जून माह का चांवल भी निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अप्रैल और मई का चांवल भी निःशुल्क प्रदान किया गया है। जिला खाद्य नियंत्रक बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंत्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन, एकल निराश्रित और अन्नपूर्णा राशनकार्डधारियों को जून माह का निःषुल्क चांवल मिलेगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के हितग्राहियों को माह अप्रैल से जून का तीन माह का अतिरिक्त चांवल प्रति सदस्य 5 किलो प्रति माह भी निःशुल्क वितरित किया जाएगा। खाद्यान्न का वितरण उचित मूल्य दुकानों से एक मई से प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रचलित राषनकार्डधारियों के लिये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रचलित अंत्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के राशनकार्डधारियों को नियमित आबंटन के साथ अप्रैल से जून माह के अतिरिक्त चांवल का निःशुल्क वितरण भी किया जाएगा। सामान्य राशनकार्डों में पूर्व से प्रचलित पात्रता एवं मूल्य के अनुसार चांवल वितरित किये जायेंगे। अंत्योदय राशनकार्डधारी को एक सदस्य वाले कार्ड पर 35 किलो और 15 किलो अतिरिक्त चांवल, इस तरह कुल 50 किलो चांवल निःशुल्क मिलेगा। इसी तरह दो सदस्य वाले कार्डधारी को 35 किलो तथा 30 किलो अतिरिक्त के साथ कुल 65 किलो, 3 सदस्य वाले कार्ड पर 35 किलो और अतिरिक्त 45 किलो इस तरह 80 किलो चांवल मिलेगा। 4 सदस्य वाले कार्ड पर 35 किलो और अतिरिक्त 60 किलो कुल 95 किलो चांवल मिलेगा। 5 सदस्य वाले कार्ड पर 35 किलो और अतिरिक्त 75 किलो कुल 110 किलो चांवल निःशुल्क मिलेगा। प्राथमिकता राशनकार्ड को जून महीने में एक सदस्य वाले राषनकार्ड पर 10 किलो चांवल, 2 सदस्य वाले राशनकार्ड पर 20 किलो, 3 सदस्य वाले राषनकार्ड पर 35 किलो चांवल मिलेगा। वहीं 4 सदस्य वाले कार्ड पर 35 किलो के अतिरिक्त 15 किलो चांवल इस तरह कुल 50 किलो चांवल मिलेगा तथा 5 सदस्य वाले कार्ड पर 35 किलो के साथ अतिरिक्त 45 किलो इस तरह कुल 80 किलो चांवल मिलेगा तथा 6 सदस्य वाले कार्ड पर 42 किलो के साथ अतिरिक्त 54 किलो इस तरह कुल 96 किलो चांवल निःशुल्क मिलेगा। 5 से अधिक सदस्य वाले राशनकार्ड में तीन माह का अतिरिक्त आबंटन 9 किलो प्रति सदस्य होगा। अर्थात प्रत्येक सदस्य को प्रति माह 3 किलो मिलेगा। उचित मूल्य दुकानों मंे राशन वितरण के समय हितग्राहियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायें तथा उनके हाथों को तरल साबुन से सेनिटाईज कराने के निर्देश दिये गये हैं।
राशनकार्डविहीन व्यक्तियों को 5 किलो चांवल निःशुल्क दिया जाएगा, हितग्राही जिस वार्ड का निवासी है उसे वहीं मिलेगा चांवल : लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के निर्देशानुसार राशनकार्डविहीन व्यक्तियों को भी 5-5 किलो चांवल निःशुल्क दिया जा रहा है। यह चांवल हितग्राही को उसी वार्ड के राशन दुकान में मिलेगा, जहां वह निवास करता है।
कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि नगर निगम बिलासपुर के सभी जोन कमिश्नर के माध्यम से राशनकार्डविहीन व्यक्तियों की प्रमाणित सूची वार्डवार संबंधित उचित मूल्य दुकानों में भेजी जाये। इस सूची के अनुसार ही उचित मूल्य दुकानदार संबंधित हितग्राही को 5 किलोग्राम चांवल निःशुल्क प्रदाय करेगा। सभी जोन कमिश्नर का यह दायित्व होगा कि नोटिस बोर्ड में वे यह सूचना प्रदर्शित करेंगे कि हितग्राही जिस वार्ड का निवासी होगा, उसी वार्ड से उसे चांवल मिलेगा। जोन कमिश्नर एक दिन पूर्व संबंधित वार्ड के उचित मूल्य दुकानदार को हितग्राहियों की सूची उपलब्ध करायेंगे। खाद्यान्न वितरण पश्चात वितरण पंजी जोन कमिश्नर संबंधित वार्ड की उचित मूल्य दुकान से संकलन कर अपने कार्यालय में सुरक्षित रखेंगे।