May 5, 2024

वार्ड 43 के मुक्तिधाम में शेड चबूतरा और उद्यान विकास कार्य का महापौर ने किया भूमिपूजन

बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव ने वार्ड क्रमांक 43 माँ मनका देवी बुटा पारा में 5 लाख 87 हजार रुपए की लागत से बन रहे मुक्तिधाम में शेड चबूतरा निर्माण कार्य एवं 13 लाख 40 हजार रुपए की लागत से उद्यान विकास कार्य का शुक्रवार को भूमि-पूजन किया। लंबे समय से वार्डवासी मुक्तिधाम में चबूतरा और उद्यान की मांग कर रहें थे। इस दौरान महापौर रामशरण यादव ने कहा कि मुक्तिधाम में शेड के बन जाने से शोकाकुल को अंतिम संस्कार करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी। वहीं उद्यान के विकास होने से सुंदरता और पर्यावरण अनुकूल रहेगा। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में कंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय , ब्रम्हदेव सिह, एवं सम्मानीय एम.आई.सी सदस्य सीताराम जयसवाल, राजेश शुक्ला, अजय यादव, मनीष गढ़ेवाल, सीमा घृतेष भरत कश्यप, बजरंग बंजारे, परदेशी राज, एवं सम्मानिय पार्षद गण श्याम पटेल, सुरेश टंडन, रामप्रकाश साहू, इब्राहिम खान (अब्दुल) , साईं भास्कर, संतोष अग्रवाल, श्रीमति आरती राजपूत, जोन कमिश्नर खेल कुमार पटेल, इंजीनियर शिव गर्ग, व बड़ी संख्या में वार्ड वासी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राधाकृष्ण कीर्तन मंडली ने किया अखंड रामायण पाठ का आयोजन
Next post आपकी पुलिस आपके द्वार : खोंगसरा और मोहली में पुलिस ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या
error: Content is protected !!