May 3, 2024

राधाकृष्ण कीर्तन मंडली ने किया अखंड रामायण पाठ का आयोजन


चांपा. राजापारा बावा घाट के पास राधाकृष्ण कीर्तन मंडली द्वारा चौबीस घंटे का अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। माघ शुक्ल चौदस 26 फरवरी से माघी पूर्णिमा 27 फरवरी तक हुए इस अखंड रामायण पाठ  शुभारंभ के पहले जगन्नाथ मठ मंदिर से भगवान रामजी की मूर्ति, पवित्र ग्रंथ रामायण के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जो समलेश्वरी मंदिर रहस बेड़ा कदंब चौक होते हुए रानी रोड राजापारा रामबांधा तालाब के तट पर स्थित बावा घाट के पास सामुदायिक भवन पहुंची।

कलश यात्रा में बाबूराम सोनी, अनंत थवाईत, गोकुल ठाकुर, मोहन थवाईत, राम प्रपन्न सिंह आदि शामिल हुए। यहां बीनू महराज के आचार्यत्व में विधि-विधान से कलश स्थापना के साथ ही अखंड रामायण का पाठ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर राधा कृष्ण कीर्तन मंडली के सदस्यों ने दिन और रात ढोलक-मंजीरे के साथ रामायण के चौपाईयों का गायन किया और आचार्य बीनू महराज अपने सहायक  द्वारा रामचरितमानस का पाठ किया। रामायण के प्रसंग अनुसार बीच बीच में बच्चों द्वारा झांकी भी निकाली गई ।

रामायण का संपूर्ण पाठ पूरा होने पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन, सहस्त्रधारा, आरती , दीपदान, ब्राह्मण भोज और प्रसाद वितरण किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में उत्तरा थवाईत, श्रीमती गायत्री ठाकुर, कविता थवाईत, शुभद्रा दुबे, कृष्णा सोनी, श्रीमती बुधवारा बाई थवाईत, लक्ष्मी सोनी, किरण थवाईत, विद्या राजपूत, पुष्पा थवाईत, श्रीमती राधा सोनी, श्रीमती माधुरी राजपूत, श्रीमती मंजू थवाईत, श्रीमती यशोदा सोनी के साथ ही अन्य महिला कीर्तन मंडलियों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 28 फरवरी का इतिहास : भौतिक विज्ञान में भारत की बड़ी उपलब्धि
Next post वार्ड 43 के मुक्तिधाम में शेड चबूतरा और उद्यान विकास कार्य का महापौर ने किया भूमिपूजन
error: Content is protected !!