बृहस्पति बाजार की दुकानें सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुलेगी
बिलासपुर. केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा लाक डाउन में ढील के जरिए जिले की सभी दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सुबह 5 बजे से रात को 9 बजे तक व्यवसाय करने की खुली छूट, बिलासपुर शहर सहित प्रदेश के कई जिलों के व्यापारियों को रास नहीं आ रही है। दरअसल व्यापारी अपना व्यापार जो करना चाहते हैं लेकिन कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण के संकट को देखते हुए किसी प्रकार का रिस्क लेने को भी तैयार नहीं है। बिलासपुर शहर के विभिन्न व्यापारी संगठन की तरह बृहस्पति बाजार के सब्जी व्यापारियों ने भी यह निर्णय लिया है कि उनकी सब्जी की दुकानें सुबह 7 बजे से खुलेंगी और अधिकतम शाम को 6 बजे तक ही खुली रहेंगी। शाम 6 बजे बाजार की सारी दुकानें बंद हो जाएंगी।इसके बाद किसी भी व्यापारी को सब्जी या कोई अन्य वस्तुएं बेचते पाया गया तो समिति ऐसे दुकानदार के खिलाफ प्रतिबंधक कार्रवाई करेगी।यह भी संभव है कि ऐसे दुकानदार की सदस्यता समिति द्वारा रद्द कर दी जाएगी।