May 3, 2024

एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की खास ख़बरें…

File Photo

सिम्स के प्रबंधकारिणी समिति के सामान्य सभा की बैठक आयोजित :  सिम्स के प्रबंधकारिणी समिति के सामान्य सभा की बैठक आज स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ली गई। बैठक में सिम्स महाविद्यालय एवं अस्पताल के वार्षिक स्वशासी बजट तथा प्रबंधकारिणी सभा में पारित निर्णय पर चर्चा एवं अनुमोदन किया गया। बैठक में बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, स्वास्थ्य सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्ले, संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग, संचालक चिकित्सा शिक्षा डाॅ. आर.के.सिंह, कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर, सिम्स की डीन डाॅ. तृप्ति नगरिया एवं अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए। बैठक में सिम्स के डीन द्वारा प्रबंधकारिणी समिति की बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि सिम्स में आदर्श सेवा नियम 2019 लागू करने का निर्णय लिया गया है। परिसर में स्थित धर्मशाला और दाल-भात केन्द्र में आपात चिकित्सा शाखा को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है, जिस पर कार्यवाही अपेक्षित है। श्री सिंहदेव ने संभागायुक्त को एक हफ्ते में इस पर कार्यवाही करने कहा। उन्होंने कहा कि धर्मशाला व्यवसायिक उद्देश्य के लिए संचालित न हो। परिसर में स्थापित मंदिर को शांतिपूर्ण तरीके से एवं सहमति से अनियत्र स्थापित किया जाये और जन सहयोग से मंदिर का पुनः निर्माण किया जाये। प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फंडामेंटल कोर्स प्रारंभ किया जायेगा, जिसके लिए शिक्षकों की व्यवस्था अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय से की जायेगी। डीन ने बताया कि सिम्स अस्पताल बिस्तरों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए मैकेनाईस्ड सेंट्रल लाण्ड्री स्थापित करने की आवश्यकता है। इसके लिए डीएमएफ मद से स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश श्री सिंहदेव ने दिया। सिम्स में डम्प लिफ्ट स्थापित करने के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है। चिकित्सालय के सिवरेज की समस्या के निदान हेतु सीजीएमएससी को जिम्मेदारी देने का निर्देश दिया गया। एमआरआई मशीन की स्थापना के लिए केबल लाईन बिछाने, थर्ड फ्लोर में स्थापित 100 बेड के आइसोलेशन वार्ड में सुविधाओं के लिए व्यय की गई राशि आदि के लिए कार्योत्तर स्वीकृति बैठक में दी गई। इसके अतिरिक्त अन्य मुद्दों पर भी चर्चा कर निर्णय लिये गये। अस्पताल में सुरक्षा उपकरण और महाविद्यालय में लिफ्ट स्थापना, छात्रावास और स्कील लैब में सीसीटीवी कैमरा और कम्प्यूटर नेटवर्किंग एवं छात्रावास में विभिन्न सुविधाओं के लिए प्रस्ताव दिए गए। श्री सिंहदेव ने कहा कि स्वशासी समिति के पास उपलब्ध फंड के बेहतर उपयोग के लिए कार्ययोजना बनाएं। वर्तमान में सिम्स में 750 बेड उपलब्ध तथा बेड की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसके अनुसार पदों की स्वीकृति के लिए शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। सिम्स में वाहन पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया गया। बैठक में सिम्स के अधिकारी तथा सामान्य सभा के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

सिम्स में स्थापित होगा दो अतिरिक्त आरटीपीसीआर मशीन : सिम्स में कोविड की जांच के लिए दो अतिरिक्त आरटीपीसीआर मशीन उपलब्ध कराई जायेगी। स्वास्थ्य सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्ले ने शीघ्र ही इसके लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश सिम्स के डीन को दिया है। कलेक्टर ने बताया कि सिम्स में बिलासपुर के साथ-साथ मुंगेली, गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही जिले के सेम्पल जांच किये जाते हैं। जिसके अनुसार प्रतिदिन 1250 सेंपल जांच होना चाहिए। लेकिन वर्तमान में एक ही मशीन उपलब्ध होने के कारण प्रतिदिन 794 सेम्पलों की जांच हो पा रही है। मशीनों की संख्या बढ़ने से जांच में तेजी आयेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने सिम्स में संचालित आक्सीजन जनरेटिंग प्लांट की जानकारी ली और कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिए जनरेटर स्थापित करने सीजीएमएससी को तत्काल निर्देशित करने कहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीज स्थिति खराब होने पर काफी देर से अस्पताल पहुंचते हैं, जिससे उनके जीवन को खतरा हो जाता है। इसलिए होम आइसोलेशन में रहने वालों मरीजों की सत्त निगरानी की जाये। कलेक्टर ने बताया कि बिलासपुर जिले में चार दिन के भीतर 82 हजार वैक्सीनेशन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन लक्ष्य अनुरूप सेम्पल कलेक्शन किये जा रहे हैं। जिले में प्रतिदिन लगभग ढाई सौ से तीन सौ कोविड मरीजों की पहचान हो रही है। जिले में 70 प्रतिशत से अधिक कोविड मरीज होम आईसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड संक्रमण को देखते हुए बिलासपुर में 4 हजार बिस्तरों की तैयारी के निर्देश दिए। साथ ही संभाग में एक हजार आक्सीजन बेड की तैयारी के भी निर्देश दिए। श्री सिंहदेव ने संभागायुक्त को निर्देशित किया कि अन्य राज्यों में कोविड संक्रमण और लाॅकडाउन की स्थिति को देखते हुए प्रवासियों की बड़ी संख्या में राज्य में वापसी होने की संभावना है। जिनकेे लिए क्वारेन्टाइन प्रबंधन की तैयारी भी करें।

कोविड टीकाकरण के लिए लोगों में दिख रहा उत्साह : 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाने की शुरूआत 01 अप्रैल से हो चुकी है। टीकाकरण केन्द्रों में उत्साहपूर्वक पहुंचकर बड़ी संख्या में लोग कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवा रहे हैं। गांधी चैक स्थित शहरी स्वास्थ्य केन्द्र में वैक्सीनेशन के बाद 66 वर्षीय श्रीमती रामबाई देवांगन ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए मैंने वैक्सीन लगवाई है। वैक्सीन लगवाकर सुरक्षित महसूस कर रही हूं। तेलीपारा निवासी श्रीमती मंजू कश्यप ने कहा कि टीकाकरण के लिए की गई व्यवस्था बहुत अच्छी है। कोविड-19 से बचने के लिए टीकाकरण जरूरी है। उन्होंने कहा कि वे घर जाकर अपने आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करेंगी। जूना बिलासपुर निवासी 63 वर्षीय श्री सुभाषचन्द्र विश्वकर्मा ने टीका लगवाने के बाद कहा कि कोरोना का टीका सुरक्षित है। उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की कि टीका लगवाकर स्वयं एवं अपने परिजनों को कोविड से बचाएं। श्री अर्जुनलाल वाधवानी ने कहा कि वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है, इसलिए बिना डर-भय के पात्र सभी लोग टीका लगवाएं। साथ ही टीकाकरण के पश्चात भी कोरोना से बचाव के उपायों को पहले की तरह अपनाएं। 68 वर्षीय इंदिरा विहार काॅलोनी निवासी श्री वैनिस सतूर ने कहा कि मैंने कोविड का प्रथम डोज का टीका लगवाया है। संक्रमण की रोकथाम के लिए टीका लगवाना बहुत जरूरी है। उन्होंने 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोेगों को टीका लगवाने का संदेश दिया।

नगर निगम क्षेत्र के 27 केन्द्रों में किया जा रहा है निःशुल्क टीकाकरण  : बिलासपुर नगर निगम के तहत् 27 केन्द्रों में निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सकरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरगिट्टी, सिम्स, जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधी चैक, रेलवे अस्पाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हेमू नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरीखुर्द, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लिंगिंयाडीह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजकिशोर नगर, आयुर्वेदिक हाॅस्पिटल सरकण्डा, सांस्कृतिक भवन सकरी, मंगला वार्ड कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिफरा, हाई स्कूल तिफरा, देवकीनंदन उ.मा.विद्यालय, अम्बेडकर उ.मा.विद्यालय, लाला लाजपतराय उ.मा. विद्यालय, लाल बहादुर उ.मा.विद्यालय, हायर सेकेण्डरी स्कूल मोपका, हायर सेकेण्डरी स्कूल चिंगराजपारा, हायर सेकेण्डरी स्कूल बिरकोना, हायर सेकेण्डरी स्कूल कोनी शामिल है।

ग्राम पंचायत पत्थरखान का सचिव निलंबित : जिला पंचायत बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत पत्थरखान के सचिव श्री सुखीराम निषाद को अनाधिकृत रूप से लम्बे समय से अनुपस्थित रहने, सचिव पद के कर्तव्यों के निर्वहन में जानबूझकर उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में सुखीराम निषाद का मुख्यालय जनपद पंचायत बिल्हा निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। ग्राम पंचायत पत्थरखान का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत बिटकुली के सचिव विष्णु बंजारे को सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जवानों ने नक्सलियों के मांद में घुसकर शहादत देते हुए झंडा गाड़ा है, जो कभी व्यर्थ नहीं जाएगा : कांग्रेस
Next post बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में आयोजन की मांग को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन
error: Content is protected !!