बेंगलुरू ब्रॉलर्स ने किया उलटफेर, पंजाब पैंथर्स ने कड़े मुकाबले में दी मात

नई दिल्ली. बेंगलुरू ब्रॉलर्स (Bengaluru Brawlers) ने बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग (Big Bout league) में बड़ा उलटफेर करते हुए पंजाब पैंथर्स (Punjab Panthers) को मात दी. शुक्रवार को यहां के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के केडी जाधव हाल में खेले गए पंजाब पैंथर्स को 4-3 से हरा दिया.

चार मुक्केबाजों ने खेले अपने पहले मैच
अभी तक अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर 12 अंक जुटा चुकी पैंथर्स ने इस मैच में चार मुक्केबाजों को लीग में पदार्पण का मौका दिया जिनमें से एक दर्शना भी हैं. टीम ने कप्तान एमसी मैरी कॉम, उज्बेकिस्तान के अब्दुलमलिक खालाकोव, मनोज कुमार को आराम दिया.

मैरीकॉम की गैरमौजूदगी का फायदा
मुकाबले के पहले मैच में 18 साल की अनामिका ने पैंथर्स की दर्शन दूत को महिलाओं के 51 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में मात दे बेंगलुरू को 1-0 से आगे कर दिया. उन्होंने इस भारवर्ग में मैरी कॉम के न होने का भरपूर फायदा उठाया

प्रसाद ने कराई बराबरी
पीएल प्रसाद ने पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में बेंगलुरू के अशीष इंसा को मात दे पैंथर्स को 1-1 से बराबरी पर ला दिया. बेंगलुरू ने अगले दो मुकाबले जीत स्कोर 3-1 कर लिया. बेंगलुरू के दिनेश डागर ने 69 किलोग्राम भारवर्ग में पैंथर्स के यशपाल को मात दे बेंगलुरू को आगे कर दिया. वहीं बेंगलुरू की कप्तान सिमरनजीत कौर भी पैंथर्स की मनीषा को मात दे अपनी टीम को बढ़त दिलाने में सफल रहीं.

पीछे रहने पर भी पैंथर्स दी कड़ी टक्कर
पैंथर्स के लिए चिंता बढ़ रही थी क्योंकि वह दो अंक ले पीछे चल रही थी. पुरुषों के 57 किलोग्राम भारवर्ग में पैंथर्स के अंकित ने बेंगलुरू के सूरज को विभाजित फैसले से मात दे पैंथर्स के खाते में दूसरा अंक डाल एक बार फिर उसकी वापसी के दरवाजे खोले. इस मैच को जीतने के बाद पैंथर्स ने स्कोर 2-3 कर लिया था.

पवन ने की जीत पक्की
काफी कुछ राकेश कुमार के ऊपर था जिनके जिम्मे पैंथर्स का स्कोर 3-3 कराने की जिम्मेदारी थी, लेकिन बेंगलुरू के पवन नरवाल ने राकेश को पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग में 4-1 से हरा दिया. इसी जीत के साथ बेंगलुरू 4-2 से आगे हो गई थी और उसकी जीत भी पक्की हो गई थी.

नवीन दिलाए सांत्वना अंक
अंतिम मैच पुरुषों के 91 किलोग्राम भारवर्ग का था जहां पैंथर्स को नवीन कुमार ने बेंगलुरू के हर्षप्रीत को 5-0 से हरा पैंथर्स को तीसरा अंक दिलाया. इस हार के बाद भी पैंथर्स अंकतालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है. पैंथर्स के चार मैचों से 15 अंक हो गए हैं वह गुजरात जाएंट्स से पीछे हैं जिसके चार मैचों में 17 अंक हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!