बेसहारा वृद्धा की सेवा एक नई पहल ने की मदद


बिलासपुर. विगत कई वर्षों से भीख मांग कर गुजारा करने वाली 65 वर्षीय शांति यादव जो कि यादव मोहल्ला तालापारा के शासकीय स्कूल की सीढ़ी के नीचे बेसुध से पड़ी रहती थी और गिरते स्वास्थ्य के कारण काया भी जीर्ण शीर्ण हो गई थी। इस बेसहारा महिला के बारे में मोहल्ले वासियों शैलेन्द्र अग्निहोत्री, प्रेमा विश्वकर्मा व दीपक विश्वकर्मा ने समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल की संयोजक अनिता अग्रवाल व सतराम जेठमलानी से सहयोग का निवेदन किया। संस्था के साथियों की पहल से कोरबा जिले के अपना घर आश्रम की प्रदेश अध्यक्ष रेखा आहूजा ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता संगम सोनी के साथ मिलकर उस महिला को अपना घर आश्रम में आश्रय दिलवाया। जहां निरन्तर देखभाल व चिकित्सकीय सेवाओं की वजह से अब माता राम पूर्णतः स्वस्थ है। संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी ने शहर वासियों से निवेदन है कि अगर आपके आसपास कोई बेसहारा असहाय अवस्था में दिखे तो समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल से एक बात जरूर संपर्क करें संस्था की ओर से समुचित आश्रय का प्रयास किया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!