बैरिस्टर छेदीलाल नगर में अमित को वार्डवासियों का मिल रहा आशीर्वाद

बिलासपुर. नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जितवाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शहर में रोड शो रखा गया था। मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर पहुँचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई वार्डो में रोड शो किया।जहां कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने की अपील की।इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 50 बैरिस्टर छेदीलाल नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री का बसंत विहार चौक में भव्य स्वागत किया।जहां मुख्यमंत्री ने रथ पर अमित कुमार को अपने साथ खड़ा कर वार्डवासियों से अमित को वोट देने की अपील की।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अटल श्रीवास्तव, प्रवक्ता अभय नारायण राय,सहित अन्य मौजूद रहे।
वार्ड क्रमांक 50 बैरिस्टर छेदीलाल नगर से कांग्रेस के प्रत्याशी अमित कुमार सिंह को वार्डवासियों का आशीर्वाद मिल रहा है।वे वार्ड के लोगों से घर घर जाकर वोट मांग रहे है। पार्षद प्रत्याशी अमित का कहना है कि कांग्रेस सरकार द्वारा स्थायी पट्टा दिया जायेगा।जिससे सभी के पास घर होगा।सभी परिवारों को राशन कार्ड व सस्ता अनाज उपलब्ध कराने निराश्रित पेंशन योजना को मूर्त रूप दिया जायेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!