May 17, 2024

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोपाधी अभियंता की  विद्युत कंपनी के अध्यक्ष के साथ बैठक संपन्न 

कनिष्ठ अभियंता के पद पर नई सीधी भर्ती एवं विभागीय भर्ती शीघ्र की जाएगी

बिलासपुर.  छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोपाधी अभियंता संघ की माननीय अध्यक्ष महोदय श्री अंकित आनंद एवं प्रबंध निदेशक मनोज खरे के साथ  दिनांक 31 जुलाई को संघ की विभिन्न  मांगों में बैठक संपन्न हुई। संघ के पदाधिकारियों द्वारा अध्यक्ष महोदय, प्रबंध निदेशक एवं निदेशक महोदय का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। संघ के पदाधिकारियों द्वारा
सहायक अभियंताओं एवं कनिष्ठ अभियंताओं की लंबित विभागीय जांच को शीघ्र पूर्ण करने की मांग तथा राजनांदगांव क्षेत्र में दो से तीन वर्षो से लंबित सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंताओं की लंबित जांच को शीघ्र पूर्ण करने की मांग रखी गई। कनिष्ठ अभियंताओं की सीधी भर्ती एवं सहायक अभियंताओं एवं कनिष्ठ अभियंताओं की 10 प्रतिशत विभागीय भर्ती को शीघ्र करने, सहायक अभियन्ता एवं कनिष्ठ अभियंता का पदोन्नति आदेश अतिशीघ्र जारी करने तथा वरिष्ठता सूची जारी करने, कनिष्ठ अभियंताओं को उच्च वेतनमान में एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि देने , नियमितीकरण का आदेश जारी करने, पुरानी पेंशन योजना को लागू करने , मृत अधिकारी एवं कर्मचारी के परिवार को पुरानी पेंशन के अनुरूप पेंशन दिए जाने, नए वितरण केन्द्र, उपसंभाग तथा संभाग सृजित करने, ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी लागू करने, दुर्ग क्षेत्र में सिविल का संभागीय कार्यालय खोलने, ट्रांसमिशन कंपनी में नए  220 के. व्ही. एवं 132 के. व्ही. उपकेंद्र में कार्यपालन अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता का नया पद सृजित करने, वितरण ट्रांसफार्मर एवं अन्य सामग्री उपलब्ध करवाने , अस्थाई कनेक्शन की बकाया राशि को कनिष्ठ अभियन्ता के वेतन से कटौती न करने ,कनिष्ठ अभियंताओं को तकनीकी भत्ता दिए जाने की मांग, सी ऑफ नगदीकरण, रात्रिकालीन भत्ता, वाहन भत्ता आदि को पुनरीषित करने आदि मांगो को प्रबंधन से समक्ष रखा गया, माननीय अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वितरण द्वारा सभी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में प्रबंधन की ओर से प्रबंध निदेशक वितरण श्री मनोज खरे, डायरेक्टर प्रशासन रामकृष्णा, महाप्रबंधक अशोक वर्मा , मुख्य अभियंता (एच .आर.) डिस्ट्रीब्यूशन  पी. के .कश्यप,  विनय दुबे, मुख्य अभियंता (HR ) , जेनरेशन कंपनी, के साथ ही सभी कंपनी के महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंधक एव छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोपाधी अभियन्ता संघ की ओर से प्रांतीय अध्यक्ष भूपेश वर्मा,  प्रांतीय महासचिव बी.बी. जायसवाल, प्रांतीय संयोजक एस.के. बड़घैंया, कोषाध्यक्ष दीप्तेन मुखर्जी, अतिरिक्त महासचिव श्याम कार्तिक राठौर, संगठन सचिव तनोज मित्रा, विधि सचिव समीर पांडे, गणेश शंकर रेड्डी आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कोटा जनपद के सभापति कन्हैया गंधर्व ने चलाया खेत चलो अभियान
Next post अध्यापक है युग निर्माता, छात्र राष्ट्र के भाग्य विधाता -त्रिलोक
error: Content is protected !!