ब्राजील के इस फुटबॉल मैच में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, टीम पर अनदेखी का आरोप
साओ पाउलो. साओ पाउलो राज्य लीग फाइनल में इस हफ्ते हिस्सा लेने वाली दोनों टीमों पर कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए जारी स्वास्थ्य सिफारिशों की जानबूझकर अनदेखी करने का आरोप लगाया गया है. गत साओ पाउलो राज्य चैंपियन कोरिनथियांस ने सोमवार को दोबारा परीक्षण से इनकार कर दिया जबकि उसके चिर प्रतिद्वंद्वी पालमेइरास की मैचों के बाद खिलाड़ियों और स्टाफ को घर जाने की स्वीकृति देने के लिए आलोचना की गई.
राज्य फाइनल का पहला चरण बुधवार को जबकि दूसरा चरण शनिवार को खेला जाएगा. साओ पाउलो फुटबॉल संघ के कोविड-19 से जुड़े नियम वही हैं जो अगले सप्ताहांत शुरू हो रही ब्राजील चैंपियनशिप के दौरान लागू होंगे. अब देखना होगा कि वहां नियमों का कितना पालन किया जाता है.
ब्राजील दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश है. यहां अब तक 27.5 लाख पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इस खतरनाक बीमारी से अब तक 94.5 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में कोरोना नियमों का पालन न करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.