ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 13-14 नवंबर को, ये होंगे अहम मुद्दे

बीजिंग. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 13-14 नवंबर को ब्राजील (Brazil) की राजधानी ब्रासीलिया में होगा. वर्ष 2019 में ब्राजील औपचारिक रूप से ब्रिक्स देशों का अध्यक्ष देश बना. इस शिखर सम्मेलन से पहले ब्राजील के वार्गास कोष के ब्राजील-चीन (China) अनुसंधान केंद्र के प्रधान एवेनद्रो कार्वालहो ने कहा कि इस बार ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन का आयोजन बहुपक्षीयवाद के महत्व की पुष्टि है. अर्थव्यवस्था, नवाचार और विज्ञान व तकनीक इस बार के मुख्य मुद्दे बनेंगे.

उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देशों की शुरुआत से अब तक दूसरा दशक हो चुका है. आगामी दस वर्ष चुनौतियों से भरपूर होंगे. अगर पांच देश एक साथ मिलकर चुनौतियों का सामना करेंगे तो ब्रिक्स देश जरूर मुश्किलों को दूर करके आशा भरे तीसरे दशक का स्वागत कर सकेंगे. गौरतलब है कि, बीते दस वर्षो में ब्रिक्स व्यवस्था स्थिरता के साथ आगे बढ़ी है, जिसने विकासशील देशों के बीच एकता, सहयोग व समान विकास को मजबूत करने में बड़ी भूमिका अदा की है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!