ब्रेकिंग… गोवा में बैठकर शहर में चलाया जा रहा था सट्टा बाजार

बिलासपुर पुलिस ने पांच सटोरियों को पकड़ा, लाखों की सट्टा-पट्टी जब्त
बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने शानदार सफलता हासिल करते हुए क्रिकेट मैच में दांव लगाने वाले सट्टेबाजों खाईवालों पर कार्रवाई की है। आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टा में दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए लाखों की सट्टा-पट्टी सहित 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है। बिलासपुर पुलिस ने जब गोआ में दबिश तो गोआ से भागकर दुर्ग आकर छिपे 2 अन्य खाईवाल को धर दबोच लिया गया है। पकड़े गए सट्टेबाजो से नगदी रकम सहित, मोबाइल एल ई डी सहित 50-50 लाख की सट्टा पट्टी बरामद की गई है।


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार आईपीएल क्रिकेट मैच प्रारंभ होने के साथ ही उस पर हार जीत का दाव लगाने वाले सट्टा खिलाने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही थी। पिछले एक माह में कुल 33 प्रकरणों में 52 आरोपियो (सटोरियों)के विरुद्ध कार्रवाई कर लगभग 4.5 लाख रकम और करोड़ो की सट्टा पट्टी बरामद की गई है। इसी बीच कार्रवाई के दौरान जानकारी प्राप्त हुई की शहर के कुछ लोग राज्य के बाहर जाकर क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे हैं जानकारी पर बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल के द्वारा एएसपी शहर उमेश कश्यप, सीएसपी कोतवाली निमेंश बरैया, सीएसपी सिविल लाइन आरएन यादव को शहर के बाहर इस तरीके से शहर के लोगों को क्रिकेट सट्टा में शामिल कर क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे लोगों पर कार्रवाई करने हेतु एक टीम गठित करने का निर्देश दिया।

उपनिरीक्षक मनोज नाइक के नेतृत्व में एक सयुंक्त टीम गठित की गई। सयुंक्त टीम के द्वारा इस संबंध में जानकारी एकत्र कर राज्य के बाहर रहकर क्रिकेट सट्टा का संचालन की सूचना प्राप्त होने पर गोआ पहुंचकर टीम द्वारा घेराबंदी कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया एवं तीनों के विरुद्ध थानां सिविल लाइन में जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई। लाखों की सट्टा पट्टी सहित नगदी रकम मोबाइल बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध गिरफ्तारी की कार्यवाही कर उन्हें 17 नवम्बर 2020 को न्यायालय में पेश होने हेतु निर्देशित किया। गोवा में रेड के दौरान ही बिलासपुर पुलिस की विशेष टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि जो गोवा में बैठ कर सट्टा संचालन कर रहे थे, गोवा से भागकर दुर्ग में छुपे हैं। प्राप्त सूचना पर एक अन्य टीम दुर्ग रवाना की गई जहां पर देवांगन लाज में छिपे 2 लोगों को बिलासपुर लाया गया, जहां पर दोनों के विरुद्ध लाखों की सट्टा पट्टी नगदी रकम में मोबाइल बरामद होने पर सिटी कोतवाली थाना में जुआ एक्ट की कार्रवाई कर गिरफ्तारी की गई। दोनों कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में 17 नवम्बर को पेश होने हेतु निर्देशित किया। पूर्व में इन आरोपियों की जानकारी गोआ एसपी को भी भेजी गई थी। बिलासपुर पुलिस की क्रिकेट मैच में सट्टा पर यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


गिरफ्तार आरोपी के नाम (गोआ)

1. राजेश गांधी पिता स्व.किशन लाल गांधी उम्र 45 वर्ष निवासी दयालबंद थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर
2. अमन गांधी पिता राजकुमार गांधी उम्र 24 वर्ष निवासी दयालबंद थाना सिटीकोतवाली बिलासपुर
3. महेंद्र पटेल पिता बिहारीलाल उम्र 26 वर्ष निवासी बड़े फिरैनी थाना कोतवाली कटनी
4. राजा उर्फ राजेश बजाज पिता किशन बजाज उम्र 29 वर्ष साकिन आर के नगर सरकंडा बिलासपुर
5. महेश कमलानी पिता स्व. खेमचंद कमलानी उम्र 40 वर्ष साकिन आरके नगर सरकंडा बिलासपुर जप्त सामाग्री 7 मोबाइल 50-50 लाख की 2 अलग अलग सट्टा पट्टी 54 हजार नगदी रकम एल ई डी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!