ब्लड डोनेट करने पर मिलेगा यह उपहार

बिलासपुर. रक्तदान शिविर , रक्तदाताओं के प्रोत्साहन हेतु निशुल्क लर्निंग लाइसेंस शिविर , एंव ब्र. कु. बहन मंजू दीदी के प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन सिंधी कॉलोनी में किया जा रहा है।जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी बिलासपुर द्वारा दिनांक 25 अगस्त 2019 दिन रविवार को पूज्य सिन्धी पंचायत भवन सिन्धी कॉलोनी बिलासपुर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है जिसमे सभी रक्तदाताओं के प्रोत्साहन के लिए निशुल्क लर्निंग लाइसेंस उपहार स्वरुप रखा गया है , साथ ही थैलासिमिया पीड़ित बच्चों और उनके परिजनों सहित सभी के मार्गदर्शन हेतु ब्र. कु. बहन मंजू दीदी के अशिर्वाचनो का कार्यक्रम भी सुबह 12 बजे से 1 बजे तक आयोजित किया गया है । उपरोक्त कार्यक्रम जज़्बा संस्था के संरक्षक गिरीश लालचंदानी जी के माता पिता की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है ।