ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा द्वारा किसानों को मुफ्त में वितरण किया गया कृषि यंत्र
बिलासपुर. शनिवार को प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का प्रथम कोटा आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में खाद्य मंत्री श्री भगत के कर कमलों से किसानों को मुफ्त में कृषि यंत्रों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के साथ बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी व महापौर रामशरण यादव भी उपस्थित रहे ।
अमरजीत भगत के प्रथम आगमन पर ब्लॉक कांग्रेस कोटा के कांग्रेस पदाधिकारियों ने का फूल माला और नारेबाजी के साथ उंनका जोरदार स्वागत किया गया। इस आयोजन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री अमरजीत भगत ने कहा कि – सरकार किसानों के धान का एक एक बीज खरीदने के लिए प्रयासरत है।
लेकिन केंद्र सरकार इसमें बाधा उत्पन करने के लिए तरह तरह का षडयंत्र कर रही है। यहां तक बारदाने देने में भी वो पीछे हट रही है । मंत्री ने आगे कहा कि, आज प्रदेश में धान खरीदी शुरु हुए, 26 दिन हो गए हैं। लेकिन केंद्र की सरकार ने अभी तक राईस मिलों से चाँवल लेने की बात पर भी मौन साधा हुआ है । जब कांग्रेस की प्रदेश सरकार किसानों के हित में काम कर रही है तो केंद्र के भाजपा सरकार के पेट में दर्द हो रहा है।