बड़े पाड़रमुड़ा के सरपंच-सचिव पर लगा 14 वें वित्त के राशि का गबन करने का आरोप

मालखरौदा. ग्राम पंचायत अधिनियम आदि के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों को गांव के विकास और  जनता के मदद के लिए मूलभूत या 14 वें वित्त आदि योजना के तहत सरकार ग्राम पंचायतों में लाखो रुपये देती है सिर्फ यही विश्वास करके ग्राम के सरपंच सचिव उन पैसों का सही उपयोग कर सके और गांव के लोगो का मदद कर सके और गांव का विकास कर सके मगर सरकार और जनता के विश्वास को तोड़कर पैसो का दुरुपयोग करने और अपने जेब भरने वाले भी कई सरपंच सचिव यहा होते हैं, कुछ ऐसे ही उदाहरण हमें जाँजगीर चापा जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत में देखने को मिला जहां ग्राम पंचायत बड़े पाड़रमुड़ा  में सरपंच अनीता प्रकाश धिरहे और तत्कालीन सचिव अश्वनी चंद्रा पर 14 वें वित्त के राशि दो लाख नब्बे हजार को फर्जी तरीके और बिना प्रस्ताव के आहरण करके गबन करने का आरोप लगा है।
ग्राम पंचायत बड़े पाड़रमुड़ा के ग्राम उपसरपंच  और पंचो ने इसकी शिकायत  मालखरौदा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एसडीएम सक्ती,जिला सीईओ और कलेक्टर से  लिखित में शिकायत किया है। ग्राम के उपसरपंच और पंचो ने बताया की ग्राम के सरपंच पति  द्वारा बहुत ज्यादा मनमानी किया जा रहा है हमारे द्वारा कोई भी जान कारी पूछने पर हमें कुछ भी बताया नही जाता है मुझे तुम लोगो से कोई लेना देना नही है बोलते है, हमारे बिना ही उनके द्वारा प्रस्ताव बनाया जा रहा है इसकी शिकायत हमने किया है और करिबन 20- 25 दिन पहले जांच टीम जांच के लिए ग्राम आये हुये थे तब हमारे द्वारा लिखित में बयान प्रस्तूत कर दिया गया है मगर आज इतने दिनो के बाद भी जांच प्रतिवेदन प्राप्त न होना और न ही कोई कार्यवाई होना जांच अधिकारियो पर सवाले निशान उठाता है। हम आपको बता दे की मालखरौदा क्षेत्र में कई ऐसे ग्राम पंचायत है जहा पर सरपंच- सचिव पर ऐसी शिकायत हो चुकी है मगर अभी तक किसी पर भी कोई कार्यवाई नहीं हो पाया है जिससे ग्रामीण और शिकायतकर्ता जिम्मेदार अधिकारीयों पर सवाल उठा रहे की आखिर क्यू कार्यवाई नही किया जा रहा है क्या अधिकारियो की इन सब कार्यो में मिलीभगत है या मामला कुछ और ही है??
शिकायत प्राप्त हुआ है जांच चल रही है यदि शिकायत सही पाया जाता है तो कार्यवाही जरुर किया जायेगा 
-तीर्थराज अग्रवाल (जिला पंचायत  सीईओ जाँजगीर)
 जांच चल रही है कार्यवाई किया जायेगा
-संदीप सिंह पोयाम (मालखरौदा सीईओ)

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!