May 9, 2024

नव संचार फाउण्डेशन द्वारा वन विभाग के सहयोग से गुडरीपारा में चलाया अभियान

नारायणपुर. सामाजिक संस्था ‘‘नव संचार फाउण्डेशन’’ द्वारा वन विभाग के सहयोग से आज दिनांक 02 मार्च 2021 को नारायणपुर के गुडरीपारा में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान एसीडीओ फारेस्ट आशीष सिंह और फारेस्ट अधिकारी विजेन्द्र तथा संस्था के अध्यक्ष श्रीमती सीमा गर्ग, सचिव जागृति डी., सह सचिव सुश्री आरती गर्ग, श्रीमती उपमा साहू, श्रीमती मनु चन्द्राकर व श्रीमती श्रुति उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

नव संचार फाउण्डेशन द्वारा गुडरीपारा (नारायणपुर) के महिलाओं और बच्चों को एकजूट कर महिलाओं और बच्चों से बात की गई, उनके साथ खेल भी खेला गया उसके बाद उनके हाथ धुलवाकर न्यूट्रिशियन के लिए अण्डे और बिस्किट वितरित किये गये। श्रीमती जागृति डी. के अनुरोध पर वन विभाग के एसडीओ आशीष सिंह द्वारा स्थानीय महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ईमली उपलब्ध कराया जाकर उसके छीलके, पल्प और बीज अलग करने का काम सौपा जाएगा।

वहीं संस्था के पदाधिकारियों और उपस्थित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू से मिलकर नारायणपुर से गुडरीपारा को जोडने वाले सड़क को उन्नत करने और बिजली कनेक्शन व स्ट्रट लाईट लगवाने हेतु अनुरोध किया गया। श्री साहू द्वारा शीघ्र ही मांग पूरी करने का आश्वासन देते हुए नव संचार फाउण्डेशन के पदाधिकारियों को गुणवत्तायुक्त सामाजिक कार्य करने के लिए शुभकामना दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पब, बियर बार में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी, आईजी को सौंपा ज्ञापन
Next post भाजपा जिला अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित
error: Content is protected !!