भाजपा और भाजपा की बी टीम का दोहरा चरित्र उजागर


रायपुर. कांग्रेस को राज्य की जनता ने जनादेश दिया था। यह जनादेश 5 वर्षो के लिये है। कर्जमाफी, 2500 धान का दाम, 4000 तेंदूपत्ता , छोटे प्लाटो की रजिस्ट्री सहित अनेक वादों को कांग्रेस सरकार ने पूरा भी किया है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा भी किया था। शराबबंदी सहित घोषणापत्र में किये गये वादों को पूरा करने की दिशा में राज्य सरकार गंभीर और लगातार काम भी कर रही है। समितिया गठित की गयी है। शराब की समस्या का मूल समाधान सामाजिक स्तर पर ही संभव है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने इस दिशा में दु़़ढ़ इच्छाशक्ति के साथ कदम भी उठाये है। कांग्रेस की सरकार ऐसी शराब नीति बनाने के लिए काम कर रही है। ताकि शराबबंदी होने की स्थिति में अवैध शराब और शराब तस्करी जैसी समस्याओं से निपटा जा सके। शराब बंदी हो भी जाये तो शराबतस्करी रोकनी होगी। सरकार ने इस दिशा में कदम उठाये । नगरी निकाय चुनाव के बाद भाजपा और भाजपा के सहयोगी दल जनता कांग्रेस पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में भी शराब का दुरुपयोग की साजिश कर रहे है. भाजपाम में सांसद प्रतिनिधि रहा और भाजपा का जिला कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता स्वयं की गाड़ी के साथ-साथ राज्य विद्युत मंडल की गाड़ियों में अवैध शराब परिवहन तस्करी करते हुए पकड़ा गया। इसे छुड़ाने के लिए बलौदा बाजार के जनता कांग्रेस के विधायक प्रमोद शर्मा स्वयं कवर्धा पहुंचे। भाजपा और भाजपा की बी टीम जनता कांग्रेस लगातार राज्य में शराबबंदी के लिए मांग करती रही लेकिन खुद इनके जिम्मेदार पदाधिकारी और जनप्रतिनिध क्या कर रहे हैं बाहर के राज्य से शराब की तस्करी और शराब का संरक्षण दे रहे है। पूर्व में रमन सिंह जी के साथ कवर्धा के शराब कोचिये की फोटो भी उजागर हुआ था। इन दोनो राजनैतिक दलो का चरित्र यही है। भाजपा और भाजपा की बीम टीम द्वारा नगरी निकाय चुनाव को प्रभावित करने के लिए और अब पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को प्रभावित करने के लिए बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी करके अवैध परिवहन कर के बाहर से शराब लाई गई है और यह शराब बलौदा बाजार जिले में कांग्रेस के उम्मीदवारों को हराने के लिए बांटी जा रही हैंशराब तस्करी की इस बड़ी घटना से भाजपा और जनता कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर हो गया हैभाजपा के बलौदा बाजार जिला कोषाध्यक्ष स्वयं की गाड़ी में और छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल लिखी गाड़ियों में मध्य प्रदेश से शराब तस्करी करते हुए हुए गिरफ्तार किये गये। जनता कांग्रेस के विधायक जमानत कराने पहुंचे थे। यह भाजपा और भाजपा की बी टीम द्वारा पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध शराब की तस्करी और शराब तस्करों को संरक्षण देने का स्पष्ट मामला है। यह दोनों ही राजनैतिक दल भाजपा और भाजपा की बी टीमलगातार शराबबंदी की मांग को लेकर बात करते रहे हैं और भाजपा और भाजपा की टीम इन्हीं के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का आचरण प्रदेश की जनता के सामने उजागर हुआ है. भाजपा और भाजपा की बी टीम का शराबबंदी के समर्थक होने का मुखौटा पूरी तरह से हट गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!