May 13, 2024

पुलिस अधीक्षक GPM के कोरोना संबंधी मदद कार्यों को प्रतिष्ठित आईपीएस एसोशिएशन ने सराहा


जीपीएम पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार, आईपीएस के द्वारा कोविड -19 के द्वितीय दौर में जिस तरह से सोशल मीडिया का उपयोग कर पूरे भारत वर्ष में लोगो को मदद पहुंचाई गई  है, उसकी तारीफ आईपीएस एसोशिएशन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कोविड 19 के इस कठिन समय में लोगो तक पहुंचने और उनकी मदद करने के लिए आप सोशल मीडिया की वास्तविक शक्ति का उपयोग कर रहे हैं, आप और समर्थ बनें ।

पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार के द्वारा जिले में प्रथम एसपी के रूप में तैनात होने के बाद से ही उनकी एक सीरियस और क्रिएटिव अधिकारी की छवि बनी हुई है। जिले के सुदूर वनांचलों में चाहे गरीब बच्चों को पढ़ाई का किट देना हो या गरीब परिवारों को कंबल, स्वेटर भोजन वितरण की बात हो, जरूरतमंद लोगों का आपके द्वारा सदैव ध्यान रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि आपके द्वारा जिले की सबसे उन्नत, अप टू डेट और मानक निःशुल्क पुस्तक शाला की शुरुआत भी इसी साल की गई है जिसमें भी सोशल मीडिया के माध्यम से उनसे जुड़े लोगों ने मदद की। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक के माध्यम से उनसे करीब डेढ़ लाख लोग जुड़े हुए हैं, जिनमे से सामाजिक/परोपकार कार्यों के लिए इच्छुक वॉलंटियर का डेटा बेस आपके द्वारा शहर और प्रदेश स्तर पर तैयार किया गया है।  कोरोना काल के इस द्वितीय दौर में पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने उत्कृष्ट विभागीय कार्यों के साथ साथ सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म में सक्रिय रहकर विभिन्न प्रदेशों के गंभीर मरीजों के लिए प्लाज्मा, खून, इंजेक्शन, आक्सीजन, आईसीयू , वेंटीलेटर की औपचारिक/अनौपचारिक व्यवस्था की है।सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के रूप में SP जीपीएम की खास और अलग बात यह है कि आप केवल रिक्वेस्ट शेयर करके एम्प्लीफाई ही नहीं करते बल्कि ज्यादातर केसेस में मरीज के अटेंडेंट से स्वयं बात कर रिक्वेस्ट वेरिफाई करते हैं, स्थिति का जायजा लेते हैं और केस गंभीर प्रतीत होने पे विभिन्न वॉलंटियर और स्रोतों को फोन और मैसेज से लगातार तब तक फॉलो अप करते हैं जब तक मदद पहुंच ना जाए। आपके काम करने के तरीके, गुडविल और छवि का ही कमाल है कि आपके द्वारा शेयर किए गए 80 प्रतिशत से अधिक मामलों में मदद पहुंची है और लाभान्वित जनता में ज्यादातर लोग दिल्ली-एनसीआर, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल इत्यादि से संबंध रखते हैं। आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स की टाइमलाइन ऐसे ही सकारात्मक संदेशों से भरी पड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शर्म, उनको मगर, नहीं आती..!
Next post जिले में कंटेन्मेन्ट अवधि 31 मई तक बढ़ाई गई
error: Content is protected !!