September 10, 2020
भाजपा कंगना रानौत को राजनीतिक में लाकर प्रियंका गांधी वाड्रा से मुकाबला करने की योजना बना रही हैं क्या ?
कंगना रनौत फिल्मी स्टार अभिनेत्री का टकराव सीधा Bollywood के फिल्म माफिया महाराष्ट्र के मुंबई से हो रहा है कंगना रनौत कश्मीरी पंडितों के समर्थन में खुलकर सामने आ गई है। कंगना ने कहा मैं कश्मीर पर एक फिल्म अब बना गई केंद्र सरकार द्वारा कंगना रनौत को सुरक्षा प्रदान की है राजनीतिक क्षेत्र में कहा जा रहा है कंगना रानौत को भाजपा एक प्रमुख युवा नेता के रूप में प्रस्तुत कर सकती है खासकर उत्तर भारत और महाराष्ट्र में। कुछ समय में चुनाव कई राज्यों में होने हैं विधानसभा के और उसके बाद 4 साल बाद लोकसभा के चुनाव। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को एक सोची समझी राजनीति के रूप में अभी भाजपा समय आने पर शामिल करने का है।
भाजपा को शामिल करने अभी कुछ समय लगेगा राजनीतिक में लाने के लिए । बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को भारत की फिल्मी सुपरस्टार है जिसे अब भारत में सभी जनता अच्छी तरह जानती है । बॉलीवुड एक्टर्स कंगना रानौत की पंगा फिल्म में सफलता भी फिल्म देखने वाले लोग जानते हैं आने वाले उत्तर प्रदेश के चुनाव पंजाब के चुनावों जो विधानसभा के होने हैं इसमें कंगना रनौत को भाजपा के कुछ नेता उनकी छवि को देखते हुए उन्हें राजनीतिक में लाने के लिए जोरदार प्रयास भी कर रहे हैं ।
उत्तर प्रदेश में योगी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस की नेता प्रियंका-गांधी वाड्रा है प्रियंका गांधी उसकी मुकाबले में अगर कोई महिला युवा नेता होगी । तो कंगना रनौत का नाम आता है भाजपा को लगता है आने वाले लोकसभा चुनाव में और विधानसभा चुनाव में प्रियंका वाड्रा कांग्रेस युवा नेता को एक सुपरस्टार के रूप में चुनाव में उतरेंगी स्टार बनकर चुनावों प्रचार कांग्रेस की तरफ से करेंगी साथ में वह महासचिव भी हैं कांग्रेस पार्टी की । भाजपा इस बात की राजनीति को देखते हुए भाजपा के लोग कुछ इस तरह की सोची समझी रणनीति बनाने में लगे हुए थे कि उन्हें लगा कि इसका मुकाबला करने के लिए उनके पास कंगना रनौत जैसी स्टारअभिनेत्री ही है
जो कांग्रेस नेता प्रियंका-गांधी वाड्रा का मुकाबला सीधा कर सकती है बात करने की और बात समझाने की है जनता के बीच में जाकर अपनी बात रखने की शक्ति भी है कंगना रनौत पूरी तरह से प्रियंका-गांधी वाड्रा कांग्रेस की महासचिव उनका मुकाबला कर सकती है। आज पूरा भारत पूरा मीडिया अखबार हो डिजिटल मीडिया , न्यूज़ चैनल हो यूट्यूब और उसमें कंगना रनौत का नाम सबसे आगे चल रहा है एक सोची समझी रणनीति को देखते हुए कंगना रनौत को किसी भी टाइम यह राजनीति की ऑफर भाजपा दे सकती है क्योंकि उन्हें लगता है कि प्रियंका गांधी वाड्रा का सामना करने के लिए कोई इतना बड़ी महिलाएं युवा शक्ति नहीं भाजपा के पास नहीं है भाजपा में उसको देखते हुए यह रणनीति बनाई जा रही है। आने वाला समय ही बताएगा कंगना रानावत राजनीतिक में किस समय वह उतरती है किस राजनीतिक में शामिल हो कर जनता के बीच आती है ।
– सीनियर पत्रकार- अतुल सचदेवा