April 7, 2020
भाजपा के सदस्यों ने मनाया पार्टी का 40वां स्थापना दिवस
बलरामपुर / वाड्रफनगर.भारतीय जनता पार्टी के 40वे स्थापना दिवस पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के दिशा निर्देश पर छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिक्रम उसेण्डी जी के निर्देशानुसार तथा केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह जी एवं राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम जी के द्वारा सोशल मिडिया एवं फोन के माध्यम से कार्यकर्ताओ के साथ जुड़े है जिस पर बलरामपुर जिला अध्यक्ष शिवनाथ यादव जी के मार्गदर्शन में जिलामहामंत्री ओमप्रकास सोनी जी , भाजपा जिला संयोजक स्वच्छता अभियान धीरेंद्र कुमार द्विवेदी जी , आई टी सेल जिला संयोजक श्री रौशन लाल मणि जी , भाजपा ब्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक अरुण केसरी जी ,भाजपा मण्डल संयोजक (बेटी बचाव- बेटी पढ़ाव) श्री रामकुमार कुशवाहा जी भाजपा ब्यापार प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक श्री अरविन्द सोनी जी सहित सभी जिले के सैकड़ो भाजपा के पाधिकारी कार्यकर्ता गण अपने -अपने घरो पर स्थापना दिवस मनाए । कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो को पालन करते हुए स्थापना दिवस सादगी पूर्वक सभी भाजपा सदस्य गण सादगी से मनाया और सभी अपने निवास स्थान पर भाजपा के संस्थापक सदस्यों को याद किया और परिवार में आपातकाल काल व् पार्टी स्थापना दिवस के समय के बातो को जाने उन सभी महापुरषो के लेख पढ़ कर । राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारियो के द्वारा दिए गए निर्देशो का पालन करते हुए सभी ने अपने निवास स्थान पर ही भारत माता की जय , पंडित दिन दयाल उपाधयाय जइब , डॉ. श्यामा प्रशाद मुखर्जी जी एवं पूर्व प्रधान मंत्री अटल विहारी भजपेयी जी के शैल चित्र में पुष्पांजली अर्पित कर घर के बालकनी एवं छतो एवं खुद पकड़ कर भाजपा का ध्वजारोहण किया गया और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी कार्यकर्त्ता ने जरूरतमन्दो को हर संभव मदत करंगे है ऐसा संकल्प लिए ।