भाजपा के सभी मंडलों में प्रशिक्षण शिविर आज से

File Photo

बिलासपुर. प्रदेश भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में प्रत्येक मंडलों  में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर दिनांक 13 दिसंबर 2020 दिन रविवार से प्रारंभ हो रहा है। बिलासपुर नगर भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर दिनांक 13 दिसंबर एवं 14 दिसंबर दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मंगला चौक स्थित होटल महावीर पैराडाइज में प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित किया गया है ।पांच सत्रों पर आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से मुख्य वक्ता के रूप में प्रशिक्षण देने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भाजपा प्रदेश प्रवक्ता भुपेनद्र सवनी बेलतरा विधायक रजनीश सिंह मस्तूरी  विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे भाजपा नेत्री आर विभा राव  विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे ।भारतीय जनता पार्टी जिले के अध्यक्ष रामदेव कुमावत जिला महामंत्री द्धय घनश्याम कौशिक मोहित जयसवाल विशेष रुप से इस प्रशिक्षण शिविर के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं ।बिलासपुर नगर पश्चिम मंडल के जोन प्रभारी मनीष अग्रवाल मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल रमेश लालवानी अमित चतुर्वेदी सहदेव कश्यप एवं लक्ष्मीनारायण कश्यप ने बताया कि इस शिविर में प्रमुख रूप से वार्ड स्तर के भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता बूथ कमेटी के अध्यक्ष मंडलों में निवासरत जिले के समस्त मोर्चा प्रकोषठो के पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्य प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे मंडल के भाजपा पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण शिविर में अपेक्षित समस्त कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से उपस्थित होने का आग्रह किया  है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!