भाजपा नेताओ ने केंद्र के बजट को नए दशक के भारत निर्माण का संकल्प पत्र बताया

बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी की बिलासपुर जिला इकाई के नेताओं, प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष, सांसद अरुण साव ने केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए प्रस्तुत बजट को नए दशक के नए भारत की रचना का संकल्प पत्र बताया है। भाजपा नेताओ ने कहा कि केन्द्रीय बजट में सर्वसमावेशी विकास के बेहतर संतुलन की अनुपम मिसाल पेश करके केन्द्र सरकार ने कुशल आर्थिक प्रबंधन का परिचय दिया है, यह बजट किसानों, युवाओं, गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों के विकास के सपनों को पंख देता है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल  कौशिक
धरमलाल कौशिक ने केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट स्वर्णिम भारत के विकास को समर्पित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सोच से देश को एक मजबूत बजट मिला है। श्री कौशिक ने इस ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के प्रति आभार माना है।

अमर अग्रवाल

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सराहनीय बजट पेश किया है । यह भारत के उज्वल भविष्य की ओर ले जाने वाला बजट है। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज देश के सामने लोगों तक स्वास्थ्य, सुपोषण और शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने सरीखी अनेक चुनोतियाँ भी है। जिनके निराकरण की चिंता इस बजट में दिखाई देती है। वहीं बजट में इनकम टेक्स में सरलीकरण आयात में डियूटी बढाने और निर्यात को छूट देने  सरीखे देशाहित्कारी कदम उठाए गए है।  अग्रवाल ने कहा कि यह बजट भारत के सभी नागरिकों के लिए प्रसन्नता लेकर आया है।

अरुण साव

सांसद अरूण साव ने कहा कि केन्द्र सरकार का यह बजट देश की उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट है। यह बजट भारत को नए दौर में ले जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त करता है। किसानों के लिए 16 सूत्रीय प्लान बनाकर केन्द्र सरकार ने किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का संकल्प जताया है, वहीं आदिवासियों व पिछड़े वर्ग के लिए भी बजट में 1.38 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान करके इन वर्गों के सर्वांगीण कल्याण की चिंता की है।

भूपेंद्र सवन्नी

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र सवन्नी ने टैक्स स्लैब में प्रस्तावित बदलाव से करदाताओं को दी जाने वाली राहत को ऐतिहासिक व क्रांतिकारी ,कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इससे मध्यमवर्गीय करदाताओं को काफी राहत होगी और कर चोरी पर नियंत्रण स्थापित होकर सकल राजस्व आय में इजाफा होगा जो देश के विकास को नई गति देगा। केन्द्रीय बजट में शिक्षा, रोजगार, कृषि, स्वास्थ्य समेत सभी क्षेत्रों के लिए जो प्रस्ताव रखा गया है, निश्चित ही देश को नई ऊर्जा और नए विश्वास के धरातल पर आगे ले जाएगा।

डा. कृष्णमूर्ति बांधी

मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी ने भी बजट का स्वागत करते हुये कहा कि केन्द्रीय बजट भारत को सबल और विकसित बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की सोच को परिलक्षित करता है। युवा, महिला, अनुसूचित जनजाति वर्ग व सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया यह नए भारत का बजट है।

रजनीश सिंह

बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने केन्द्र सरकार के बजट को देशभर के अन्नदाताओं के प्रति केन्द्र सरकार की संवदेना और सम्मान का प्रतीक बताया। 16 बिन्दुओं पर किसानों को सुविधाएं देने का प्रस्ताव करके 16 लाख करोड़ रुपए का जो प्रावधान बजट में किया गया है, वह स्पष्ट करता है की केन्द्र सरकार किसानों की न केवल आय दुगुनी करने के संकल्प की दिशा में कदम बढ़ा रही है।

कुमावत,घनश्याम दीपक और रुक्मणि ने भी की सराहना

इसी तरह भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, महामंत्री घनश्याम कौशिक भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, महिला मोर्चा अध्यक्ष रुक्मणि कौशिक ने भी केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए इसे अनुपम दृष्टि वाला बजट बताया और कहा कि यह बुलंद भारत का बुलंद बजट है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!