June 1, 2020
भाजपा पश्चिम मंडल ने कोरोना वारियर्स का सम्मान किया
बिलासपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर बिलासपुर जिले में भाजपा पश्चिम मंडल द्वारा उन कोरोना वाँरियर्स जो मानवता के सुरक्षित भविष्य के लिए इस कोरोना लड़ाई में अपनी जान जोखिम में डालकर हमारे लिए मैदान में खड़े हैं उन सभी का सम्मान करते हुए उन्हें प्रणाम वह तहे दिल से धन्यवाद करते हैं. इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 21 के ओम नगर पुराना 9 नंबर वार्ड में दिनांक 1 मई 2020 को भाजपा पश्चिम मंडल के अध्यक्ष अजीत भोगल, महामंत्री अमित चतुर्वेदी, कालेश्वर सूर्यवंशी, ओम नगर के सक्रिय कार्यकर्ता मिश्रीलाल रजक,सूरज श्रीवास,मदन रात्रे, रमेश रात्रे, विनय कोसले, ओम नगर वार्ड प्रभारी मुकेश भारत द्वारा सफाई कर्मी व नर्सों ,पुलिसकर्मी को सम्मानित किया गया। इनकी निस्वार्थ सेवा के कारण बहुत जल्द भारत कोरोना के खिलाफ जंग में विजयी होगा।