May 3, 2024

बाढ़ नियंत्रण कक्ष के लिए निगम ने जारी किए तीन और नंबर

बिलासपुर. नगर पालिक निगम द्वारा बारिश के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है,जिसमें 24 घंटे अधिकारी-कर्मचारी तैनात है। जिसमें बाढ़,जल भराव या बारिश से होने वाली समस्या की सटीक और त्वरित सूचना के लिए निगम ने तीन और अतिरिक्त नंबर जारी किया है। पूर्व से संचालित लैंड लाइन नं. 07752471224 के अलावा तीन और नंबर 918602736159, 918602736509, 918602652194 बाढ़ नियंत्रण कक्ष में सूचना देने या सहायता के लिए चालू रहेगा। बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और बिलासपुर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए निगम ने मई के आखिरी सप्ताह में ही बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया था ताकि बारिश के दौरान आने वाली समस्याओं से बेहतर तरीके निपटा जा सकें। बाढ़ नियंत्रण कक्ष में बाढ़ या जल भराव की सूचना पर त्वरित राहत कार्य के लिए टीम 24 घंटे मुस्तैद है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे सेवा देने तीन पालियों में अधिकारी,इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके नोडल अधिकारी अधीक्षण अभियंता नीलोत्पल तिवारी मो.9131548670 तथा सहायक नोडल अधिकारी क्रांतिकुमार मो.8319993167, अनुपम तिवारी मो.9993596615 नियुक्त किए गए है। इसके अलावा आपात स्थिति में प्रभावित लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से रखने के लिए सामुदायिक,शासकीय तथा निजी भवनों को चिन्हित किया गया है,जिसके अलग से नोडल आफिसर भी बनाएं गए है। इसके अलावा सभी जोन कमिश्नरों को अपने जोन क्षेत्र में गड्ढा होने पर तत्काल मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए गए है। जर्जर भवनों को चिन्हांकित कर कार्यवाही के लिए भी इंजीनियरों को दायित्व सौंपे गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : बहतराई इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
Next post अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह होंगे राजनांदगांव ज़िले के मुख्य अतिथि
error: Content is protected !!