भारत-ताजिकिस्तान फुटबॉल मैच पर कोरोना वायरस का साया, मुकाबला रद्द होने का खतरा


कोलकाता. भारत और ताजिकिस्तान की फुटबॉल टीमों के बीच 31 मार्च को ताजिकिस्तान में होने वाला दोस्ताना मैच कोराना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते खतरे की वजह से रद्द हो सकता है. भारत को भुवनेश्वर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर ग्रुप-ई मुकाबले में कतर के खिलाफ भी मैच खेलना है. ये मुकाबला 26 मार्च को खेला जाना है. इस मैच के आयोजन को लेकर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने हालांकि कहा है कि इस बारे में एएफसी या फिर फीफा (FIFA) की तरफ से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है. कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में अब तक करीब 3 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीमारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई खेल आयोजन रद्द कर दिए गए हैं. इसे लेकर टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) के आयोजन पर भी सवालिया निशान लग गए हैं, जिसका आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में होना है.

भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) के कोच इगोर स्टीमाक ने कहा था कि, “तजिकिस्तान एशिया की एक अच्छी टीम है और हमें उनसे कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है. जून में होने वाले आखिरी 2 क्वालीफायर्स से पहले यह मैच हमें अपने आप को परखने का मौका देगा.” इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच पिछले साल गुजरात के अहमदाबाद के इका एरेना में इंटरकॉन्टिनेनटल कप के दौरान मैच खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम 2-0 से आगे थी, लेकिन मुकाबले के आखिर में भारत को 2-4 से हार झेलनी पड़ी थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!