May 5, 2024

हांग कांग के खिलाफ ये प्लेयर बनेगा रोहित शर्मा का नया ओपनिंग पार्टनर

कप में दर्शकों को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. अफगानिस्तान (Afghanistan) जैसी कमजोर टीम ने श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वहीं, भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. आज (31 अगस्त को) भारतीय टीम का सामना Hong Kong से होगा. पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. ऐसे में हांग कांग के खिलाफ केएल राहुल की जगह एक स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करने के लिए उतर सकता है.

बाहर हो सकते हैं 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में केएल राहुल (KL Rahul) बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए थे. उन्हें पहली ही पाकिस्तानी गेंदबाजी नसीम शाह ने क्लीन बोल्ड कर दिया था. IPL 2022 के बाद राहुल पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे वो भी पाकिस्तान के खिलाफ. राहुल (KL Rahul) रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में हांग कांग के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा उन्हें आराम दे सकते हैं. उनकी जगह स्टार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका मिल सकता है.

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं 

भारत को जिताए कई मैच 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. जब वह अपनी लय में हो तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. ऋषभ पंत ने साल 2017 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था. उन्होंने 54 टी20 मैचों में 882 रन बनाए हैं. ओपनिंग करने के साथ वह मिडिल ऑर्डर में भी खेल चुके हैं.

सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करना चाहेगा भारत 

भारतीय टीम ने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में जीत लिया. अब टीम इंडिया की निगाहें हांग कांग के खिलाफ मैच जीतकर सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करने पर होंगी. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम (Indian Team) खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. भारत के पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं, जो उन्हें जीत दिला सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पितृ पक्ष में इन बातों का रखना होता है खास ख्याल, देखें कैलेंडर
Next post Rashid Khan ने रचा इतिहास, एशिया कप में ऐसा करने वाले बने दूसरे बॉलर
error: Content is protected !!