भारत-नेपाल को मिला एक नया चेक पोस्ट, मोदी-ओली ने किया उद्घाटन


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आज संयुक्त रूप से चेक पोस्ट परियोजना का उद्घाटन किया. दोनों देशों को पीएम ने मंगलवार को जोगबनी-विराटनगर में दूसरी एकीकृत निगरानी चौकी का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. भारत की सहायता से इस चौकी का निर्माण किया गया है. इससे लोगों को आवाजाही में आसानी होगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि भारत और नेपाल कई क्रॉस बॉर्डर कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट जैसे रोड, रेल और ट्रांसमिशन लाइन पर काम कर रहे हैं. हमारे देशों के बीच सीमा के प्रमुख स्थानों पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट आपसी व्यापार और आवागमन को बहुत सुविधाजनक बना रही हैं.

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 2015 में नेपाल का भूंकप एक दर्दनाक हादसा था. भूकंप जैसी प्राकृत आपदाएं मनुष्य की दृढ़ता और निश्चय की परीक्षा लेती हैं. हर भारतीय को गर्व है कि इस त्रासदी के दुःखद परिणामों का सामना हमारे नेपाली भाइयों और बहनों ने साहस के साथ किया.

पीएम ने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ आवागमन को सरल और सुचारू बनाने, और हमारे बीच व्यापार, संस्कृति, शिक्षा, इत्यादि क्षेत्रों में संपर्क को और सुगम बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा कि यह बहुत संतोष का विषय है कि भारत-नेपाल सहयोग के अंतर्गत पचास हजार में से पैंतालीस हजार घरों का निर्माण हो चुका है. हमारी आशा है कि बाकी घरों का निर्माण भी शीघ्र पूरा होगा. और इन घरों को नेपाली भाइयों और बहनों को जल्दी ही समर्पित किया जा सकेगा.

पीएम मोदी ने कहा मेरी कामना है कि नए वर्ष में आपके सहयोग और समर्थन से हम अपने संबंधों को और ऊंचाई पर ले जाएं. यह नया दशक भारत-नेपाल संबंधों का स्वर्णिम दशक बने.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!