भूख हड़ताल पर बैठे दो सिक्योरिटी गार्ड की मौत

नई दिल्ली. कोलकाता के बैंक ऑफ इंडिया एटीएम के सिक्योरिटी गार्ड बैंक की तरफ से अचानक बर्खास्त किए जाने के बाद भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. इन सिक्योरिटी गार्ड को को 1 अगस्त से बर्खास्तगी का नोटिस दिया गया है. आपको बता दें गार्डों को यह नोटिस कॉस्ट कटिंग के तहत दिया गया है. दरअसल बैंक का प्लान स्टॉफ कम कर लागत में कमी लाना है. 26 जुलाई से भूख हड़ताल पर बैठे रहने के दौरान सिक्योरिटी गार्ड में से दो की मौत हो गई है.

एक की मौत हाथ में चिट्ठी मिलते ही दिल का दौरा पड़ने से हो गई और दूसरे अनशनकारी संजीत रुईदास की मौत घर से निकलते ही हो गई जब वो सड़क पर चक्कर खाकर गिर गया. आंदोलनकारी शुभदीप बनर्जी और अनिर्बान सेन ने बताया कि जब तक उनकी बर्खास्तगी को रद्द नहीं किया जाएगा तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. आमतौर पर बैंक प्राधिकरण किसी भी गार्ड को सीधे भर्ती नहीं करता है. लेकिन स्टॉफ का कहना है कि वे इस बैंक के साथ कई साल से काम कर रहे थे.

ऐसे में बैंक अथॉरिटी या रिक्रूटमेंट एजेंसी ने उन कर्मचारियों को बिना किसी पूर्व नोटिस के नौकरी से निकाले जाने का आदेश दे दिया. कर्मचारियों का आरोप है कि उनके पीएफ का भी भुगतान नहीं किया गया. सात दिन से चल रही भूख हड़ताल के बाद सभी सिक्योरिटी गार्ड ने तय किया है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती, तब तक वे हड़ताल जारी रखेंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!