भैरोताल में विद्युत सब स्टेशन की स्थापना जन संघर्षों की जीत का नतीजा : माकपा

कोरबा. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने भैरोताल में विद्युत सब स्टेशन की स्थापना को पार्टी के झंडे तले चलाए गए जन संघर्षों की जीत का नतीजा बताया है और आशा व्यक्त की है कि इससे अब इस क्षेत्र के लोगों को सुचारु रुप से बिजली आपूर्ति हो सकेगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले पांच सालों से भैरोताल में विद्युत सब स्टेशन की स्थापना करने व बांकीमोंगरा में जोन कार्यालय खोलने के लिए तथा बिजली कटौती व बिलों में गड़बड़ी के खिलाफ माकपा लगातार संघर्षरत है। पिछले वर्ष सितंबर में भी  कोरबा में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ उसने बिजली विभाग के मुख्य कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना दिया था। इसके बाद विभाग को माकपा के साथ लिखित समझौता करना पड़ा था। इस समझौते के तहत बड़े पैमाने पर बिजली बिलों में सुधार किया गया था। बकाया बिजली बिलों की वसूली तथा लाइन काटने पर रोक लगाने के साथ ही काटे गए लाइनों को जोड़ा भी गया था। कुछ लाइनों और ट्रांसफार्मरों के बदलने से विद्युत आपूर्ति में भी बहुत सुधार आया था। नगर निगम चुनाव में इस वार्ड से विजयी माकपा पार्षद सुरती कुलदीप भी ने इस मुद्दे पर अधिकारियों से लगातार बातचीत कर दबाव बनाया हुआ था।
माकपा के कोरबा जिला सचिव प्रशांत झा ने बताया कि बांकीमोंगरा क्षेत्र में बिजली समस्या को हल करने के लिए माकपा लगातार संघर्ष कर रही है और इसी का नतीजा है कि विद्युत वितरण कंपनी को यहां अपना सब स्टेशन स्थापित करना पड़ा है। इस मांग की पूर्ति हेतु चरणबद्ध आंदोलन के रूप में एसएमएस अभियान, कंपनी के पुतला दहन, विशाल जन प्रदर्शन करने के बाद बांकीमोंगरा नगर बंद का भी सफल आयोजन किया गया था। माकपा द्वारा चलाए गए इस जन आंदोलन के दबाव में कंपनी को भैरोताल में विद्युत उप केंद्र की स्थापना करने हेतु बाध्य होना पड़ा है।
माकपा नेता ने इस उपलब्धि के लिए आम जनता द्वारा चलाए गए संघर्षों के प्रति आभार व्यक्त किया है तथा कहा है कि अब बांकीमोंगरा में विद्युत विभाग का जोन कार्यालय खोलने के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!