मंगलवार से कांग्रेस भवन से चलेगी अस्थि विसर्जन के लिए बस

बिलासपुर. लॉकडाउन के कारण अपने मृत परिजनों की अस्थि गंगा में विसर्जन करने का इंतजार कर रहे लोगो की मदद के लिये प्रदेश सरकार ने व्यवस्था की है।
2 जून को कांग्रेस भवन से अस्थि कलश बस प्रयागराज के लिए रवाना होगी। अब 1 परिजन भी साथ जा सकेंगे। मेयर इसकी सूचना भेज रहे है।  पिछले दो-ढाई माह से लाकडाउन के कारण शहर के मुक्तिधाम में सैकड़ो अस्थि रखी हुई और और गंगा में प्रवाहित होने का इंतिजार कर रही है ऐसे में अब शासन ने इन अस्थि कलश के विसर्जन के लिए विश्ोष बस शुरु कर रही है जो प्रयागराज में अस्थि विसर्जन करने के लिए उनके परिजनों को लेकर जाएगी इसके लिए नगर निगम के महापौर रामशरण यादव ने शहर के सरकंडा मुक्तिधाम, दयालबंद, तोरवा, चांटीडीह और भारतीनगर सहित आस-पास के मुक्तिधाम से इस दौरन कितने लोगो का अंतिम संस्कार किए गए है और कितने अस्थि कलश यहां है उसकी सूची के साथ परिजनों की जानकारी एकत्रित कर अब उनके परिजनों से फोन पर संपर्क कर उन्हें सूचना दे रहें है कि 2 जून की दोपहर कांग्रेस भवन के पास प्रयागराज जाने के लिए बस रवाना होगी यदि उनको अस्थि विसर्जन के लिए जाना है तो अपनी तैयारी पूरी कर समय पर पहंुच जाए। इस संबंध में मेयर रामशरण यादव का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्बारा श्रद्धांजलि यात्रा निकाली जा रही है। इसके तहत अस्थि कलश विसर्जन करने वालों को प्रयागराज जाने के लिए वाहन मुहैया कराया जाएगा, ताकि वे परिजनों की अस्थियां प्रयागराज में विसर्जित कर सकें। उन्होंने बताया कि कांग्रेस कमेटी की ओर से जैसे ही उनके पास श्रद्धांजलि यात्रा निकालने की सूचना मिली। उन्होंने तत्काल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ. ओंकार शर्मा को बुलाया और उन्हें निर्देश दिया कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में जितने भी मुक्तिधाम हैं, वहां जाएं और वहां से उन परिवारों का नाम और पता एकत्र करें, जिनके यहां कोरोना संकट काल के बीच में गमी हुई है। वहीं यह भी कहा कि मुक्तिधाम में डॉ. ओंकार शर्मा अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज कराएं ताकि किसी को समस्या हो तो उनसे संपर्क कर सके।  मेयर यादव ने बताय  लॉकडाउन के कारण आवाजाही में पाबन्दी लगी है।लोगों के अन्य जिले  लगी हुई है, तशहर में करीब 5०० लोगों का देहांत हो चुका है। इनमें करीब ढाई सौ मृतकों की अस्थि कलश आसपास के धार्मिक स्थलों में विसर्जित की गई है। करीब 25० अस्थि कलश शहर के पांच मुक्तिधाम में रखी हुई है। इनके परिजन अस्थि कलश को प्रयागराज में विसर्जित करना चाहते हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण वे ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे परिवार लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे हैं। मेयर यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम हर वर्ग की चिता करते हैं। उन्होंने लॉकडाउन के चलते अस्थि कलश विसर्जित नहीं कर पाने वाले परिवारों का दर्द समझा और निर्णय लिया कि ऐसे परिवारों को प्रदेश सरकार प्रयागराज जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराएगी। महापौर रामशरण यादव का कहा कि बिलासपुर नगर निगम के अंदर जिनके घरों में गमी हुई है और अस्थि कलश मुक्तिधाम में रखी हुई है। ऐसे परिवारों की जानकारी एकत्र करने की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकताã और जनप्रतिनिधियों की है। ये जनप्रतिनिधि और कार्यकताã संबंधित घर में जाएंगे और उन्हें प्रदेश सरकार द्बारा निकाली जा रही श्रद्धांजलि यात्रा के बारे में बताएंगे। यदि उनके घर से कोई अस्थि विसर्जन करने प्रयागराज जाने को तैयार हैं तो उनकी सूची बनाकर कांग्रेस कमेटी के पास जमा कराई जाएगी। अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज जाने वाले बस में एक परिजना के साथ एक पुरोहित भी साथ जा सकता है क्योकि लॉकडाउन और कोरोना वायरस के चलते यदि वहां अस्थि विसर्जन में कोई परेशानी हुई तो खुद के पुरोहित से ही कर्मकायã करा सके।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!