मंडल में ’सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंड़ल में रेलवे के प्रतिदिन के कार्यकलापों में पारदर्शिता को बरकरार रखने एवं रेल उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सतर्कता सप्ताह का आयोजन दिनांक 27 अक्टूबर से 02 नवंबर 2020 तक किया जा रहा है। यह सप्ताह “सतर्क भारत, समृद्व भारत” के रूप में मनाया जा रहा है ।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विधिवत शुभारंभ कल दिनांक 27 अक्टूबर को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुई थी | इस अवसर पर मंड़ल रेल प्रबंधक आलोक सहाय द्वारा मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी, पारदर्शिता और कानून के नियमों का पालन करने, भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु निर्बाध रूप से कार्य करने तथा अपने संगठन के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहने की शपथ दिलाई गई थी |
इसी कड़ी में आज 28 अक्टूबर को मंडल कार्मिक विभाग के सभागार में “सतर्क भारत, समृद्व भारत” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता में 25 कर्मचारियों ने भाग लिया | इसके अलावा सतर्कता विभाग द्वारा विजिलेन्स वेबिनार का आयोजन किया गया | इस वेबिनार में मंडल तथा मुख्यालय के वाणिज्य व परिचालन विभाग के सभी अधिकारी व संबन्धित कर्मचारियों ने गूगल मीट के माध्यम से भाग लिया | वेबिनार में टेंडर, गुड्स, पार्सल तथा टिकट चेकिंग विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई | इस अवसर पर रेल उपभोक़ताओ को शामिल करते हुये सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देते हुये कर्मचारियों को मधुर व्यवहार करने के प्रति जागरूक किया गया | साथ ही भ्रष्टाचार की रोकथाम और उसके खिलाफ कार्य करने का आह्वान किया गया |