May 17, 2024

पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोरा ने सरगांव में  बिल्हा प्रत्याशी जसबीर सिंह के लिए मांगा वोट

बिलासपुर. आम आदमी पार्टी के बिल्हा विधानसभा के प्रत्त्याशी जसबीर सिंह के समर्थन में सरगांव के खेल मैदान में जुटी भीड़, इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब से मंत्री अमन अरोरा ने जनता को किया संबोधित, कार्यक्रम शुरू में मंत्री अमन अरोरा, प्रत्त्याशी जसबीर सिंह के साथ प्रियंका शुक्ला द्वारा बारी बारी से महात्मा गांधी, शहीद भगतसिंह,बाबा साहब अंबेडकर पर माल्यार्पण किया गया।

पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोरा ने जनता को संबोधित किया एवं अपने पंजाब के कामो को गिनाया, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के मुद्दों को आंदोलन में ताब्दील करने वाली आम आदमी पार्टी के समर्थन में जसबीर सिंह के लिए वोट मांगा।
मंत्री अमन अरोरा ने बोला कि बिल्हा (छत्तीसगढ़) बदलाव के लिए है तैयार मिल रहा भारी समर्थन
आम आदमी पार्टी के पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा जी ने सरगांव आत्मानंद स्कूल के सामने मुक्त खेल मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं जनसभा को संबोधित कर चुनावी बिगुल फूंक दिया पजाब आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री अमन अरोरा जी की अगुवाई में पार्टी के इस आयोजन में अप्रत्याशित भीड़ जुटी।

क्षेत्रभर से आए हजारों पुरुष एवं महिलाओं एवं लोगों की यह भीड़ चर्चा का विषय बनी हुई है।भीड़ देखकर गदगद पंजाब कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा जी ने यह कह दिया कि यह कोई भीड़ नहीं, यह हमारे पार्टी के प्रति भावनात्मक लगाव है।
अमन अरोड़ा जी ने आगे कहा कि जनता उन दो पार्टियों को जान चुकी है। पहचान चुकी है, उनके वादाखिलाफी किसी से छुपी नहीं है. जनता ने जिस भाजपा को अपना पूरा समर्थन दिया इस पार्टी ने अपनी सरकार रहते कुछ विकास नहीं कराया. कांग्रेस ने भी इस इलाके का इसलिए उपेक्षा किया, क्योंकि यहां भाजपा को समर्थन देते थे.
अमन अरोड़ा जी ने कहा, इस बिल्हा (छत्तीसगढ़) में स्वास्थ्य व शिक्षा की कमी है, जिसे पूरा कर जनता को मूलभूत अधिकारों को दिलाने आप पार्टी न केवल चुनाव लड़ेगी, बल्कि हर वो लड़ाई लड़ेगी, जिससे जनता का भला हो सके. आम आदमी पार्टी के बिल्हा विधान सभा से प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंह ने कहा कि पार्टी को सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ का भी विकास करेंगे. हमारी पार्टी की बदलाव यात्रा रैली एवं सम्मेलन तक सीमित नहीं रहेगी. इसे मतदान में बदलकर पूरी व्यवस्था को बदला जाएगा।
अमन अरोरा के पहले प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला एवं बिल्हा के प्रत्याशी जसबीर सिंह ने भी जनता को संबोधित किया।
जसबिर सिंह ने केजरीवाल की 10 गैरेण्टी को पूरा करने का वादा मंच से दिया। आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष अरुण नायर एवं जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर ने कहा कि सरकार बनने पर केजरीवाल की 10 गारंटी छत्तीसगढ़ में लागू की जाएगी,क्यों की आम आदमी पार्टी जो कहती है वो करती है। कार्यक्रम का संचालन अनुपमा नागर एवं प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में जिला इकाई के समस्त पदाधिकारी साथी, बिल्हा के सभी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अविनाश शर्मा गार्डन सरकंडा में 6वें नियमित निशुल्क योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ
Next post चांटीडीह मोहल्ला बचाओं समिति ने कलेक्टर व आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
error: Content is protected !!