मंदिर जाने को लेकर विवादों में घिरीं सारा अली खान, पुजारी ने कहा, ‘गैर हिंदू’
वाराणसी. बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) हाल ही में वाराणसी स्थित मशहूर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करती नजर आई थीं. मां अमृता सिंह के साथ वह गंगा आरती करती भी दिखीं. लेकिन सारा का मंदिर में प्रवेश करना यहां के स्थानीय पंडितों और संतों ने को पसंद नहीं आया है और वो इस पर आपत्ति जता रहे हैं कि हिंदू न होते हुए भी सारा ने मंदिर में प्रवेश क्यों किया.
बता दें कि सारा यहां अपनी आने वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग कर रही हैं. इसी के साथ वह बनारस भी घूम भी रही हैं. हाल में वह काशी विश्वनाथ मंदिर गई थीं और रविवार को गंगा आरती में भी शामिल हुई थीं.
सारा के काशी विश्वनाथ मंदिर जाने की खबर ने हाल में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर इसकी जानकारी दी कि वो बनारस में हैं. वह अपने प्रशंसकों को ‘बनारस की गलियों’ का सैर कराती नजर आईं.
लेकिन अब इस पर विवाद हो गया है कि आखिर सारा मंदिर क्यों गईं. काशी विकास समिति ने इस आधार पर आपत्ति जताई है कि सारा अली खान गैर-हिंदू हैं.
समिति के महासचिव चंद्र शेखर कपूर ने कहा, मंदिर में सारा का आना परंपराओं और स्थापित मानदंडों के खिलाफ है. इससे मंदिर की सुरक्षा पर भी सवाल उठता है, जहां लगे साइन बोर्ड पर यह स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है कि मंदिर में ‘गैर-हिंदुओं’ का प्रवेश प्रतिबंधित है.
उन्होंने कहा कि कुछ पुजारियों ने ‘अच्छी दक्षिणा’ और ‘मुफ्त में प्रचार’ के चलते मानदंडों का उल्लंघन किया है. काशी विकास समिति ने अब उनके मंदिर दौरे की जांच करने और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
इस पूरे विषय को लेकर स्थानीय पंडितों और संतों ने भी अपना रोष जाहिर किया है. राकेश मिश्रा नामक एक पुजारी ने कहा, हालांकि हिंदू धर्म में उनकी रुचि की हम सराहना करते हैं, लेकिन बात यह है कि वह मुसलमान हैं और धार्मिक संस्कारों में उन्हें भाग नहीं लेना चाहिए था. उनके लिए यह सब कुछ बेहद ‘रोमांचक और मजेदार’ होगा, लेकिन हमारे लिए यह धार्मिकता का मामला है.