मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए ग्रेटर नोएडा में यहां बनेगा शेल्टर होम, खाने-पीने समेत होंगी ये सुविधाएं
गौतमबुद्ध नगर. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित जे. पी. एस. आई. स्पोर्ट्स सिटी, यमुना एक्सप्रेस वे के फ्लैट्स को गौतमबुद्ध नगर में काम करने वाले यूपी के अन्य जिलों से आए या किसी दूसरे प्रदेश से आए मजदूरों के लिए शेल्टर होम की तरह इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें कि मजदूरों के पलायन को रोकने के गौतमबुद्ध नगर के डीएम बी. एन. सिंह ने 29 मार्च को जे. पी. एस. आई. स्पोर्ट्स सिटी, यमुना एक्सप्रेस को टेक ओवर करने का आदेश दिया.
दरअसल कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी की रोकथाम के लिए पूरे भारत में 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. इसके बाद 27 मार्च से दिल्ली और इसके आसपास एनसीआर के क्षेत्र में यूपी और दूसरे राज्यों से आकर काम करने वाले मजदूरों ने बड़ी संख्या में पलायन शुरू कर दिया था. इसके बाद पंजाब और हरियाणा से भी ऐसी ही खबरें आने लगीं थीं. गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने जिले में काम करने वाले मजदूरों का पलायन रोकने के लिए ऐसा आदेश दिया है.
गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर के डीएम के आदेश के मुताबिक मजदूर अब जे. पी. एस. आई. स्पोर्ट्स सिटी के फ्लैट्स में रहेंगे. यहां इन लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाएगी. इसके अलावा मजदूरों के लिए बाथरूम, शौचालय और लेटने के लिए गद्दों की सुविधा भी की जाएगी.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1024 हो गया है और अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 95 लोगों का सफल इलाज हुआ है.