May 8, 2024

European Tourist ने Dubai में मचाया हंगामा, Hotel की लॉबी में सोने से रोका तो Police के सामने उतार दिए कपड़े


दुबई. दुनिया के सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शुमार दुबई (Dubai) में एक पर्यटक (Tourist) ने जमकर हंगामा मचाया. यूरोप के इस टूरिस्ट ने न केवल होटल स्टाफ (Hotel Staff) की नाक में दम कर दिया, बल्कि अपनी हरकतों से पुलिस (Dubai Police) को भी हैरान कर दिया. हालांकि, अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. ये शख्स एक होटल की लॉबी में बार-बार जाकर सो जाता था, जबकि उसने वहां कोई कमरा भी नहीं लिया था.

Police को देखकर भी नहीं सुधरा

खलीज टाइम्स ने दुबई पब्लिक प्रॉसीक्यूशन (Dubai Public Prosecution) के हवाले से बताया है कि आरोपी टूरिस्ट होटल में आए दिन आता रहता था. उसने होटल के स्टाफ और अन्य गेस्ट को परेशान करना शुरू कर दिया था. काफी समझाने के बावजूद जब वह नहीं माना तो होटल प्रबंधन ने पुलिस को बुलाने का फैसला किया. हालांकि, इसका भी उस पर कोई असर नहीं हुआ और उसने पुलिसकर्मियों के साथ भी बदतमीजी की.

‘थक गया हूं, तंग न किया जाए’

रिपोर्ट के अनुसार, होटल की सूचना पर जब दो पुलिस अफसर वहां पहुंचे तो आरोपी शख्स लॉबी में रखे सोफे पर सो रहा था. पुलिस अधिकारियों ने उसे उठाकर बात करनी चाही तो वह भड़क गया. उसने कहा कि वो बहुत थका हुआ है इसलिए उसे तंग न किया जाए. इस पर पुलिस अफसरों ने कहा कि अगर सोना चाहते हो तो होटल में रूम बुक करो, नहीं तो होटल से बाहर चले जाओ.

Tourist ने पुलिस को कहे अपशब्द

पुलिस अधिकारियों ने यूरोपीयन टूरिस्ट को चेतावनी भी दी कि यदि वो नहीं सुधरा तो उसे पुलिस स्टेशन ले जाया जाएगा. इतना सुनते ही आरोपी अचानक खड़ा हुआ और अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए. इसके बाद वह अंडरवियर में यहां-वहां घूमने लगा और पुलिस अफसरों को अपशब्द भी कहे. जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की तो वो वहां से भागने लगा. बड़ी मुश्किल से उस पर काबू पाया गया.

भगाने के चक्कर में हुआ घायल

आरोपी टूरिस्ट लगातार भागने की कोशिश करता रहा. इसी चक्कर में पुलिस की कार पर गिरने से उसके सिर में चोट लग गई. उसे पुलिस स्टेशन ले जाने से पहले एंबुलेंस बुलाकर उसका प्राथमिक इलाज कराया गया. पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर पर्यटल बार-बार होटल क्यों आता था? आरोपी की उम्र साठ साल के आसपास है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Experts का दावा : North Korea भूख से बेहाल, जनता की हमदर्दी के लिए Kim Jong Un ने साजिशन घटाया वजन
Next post Netflix यूजर्स को मिला ये नया फीजर, पूरा वीडियो डाउनलोड किए बिना आराम से देख पाएंगे
error: Content is protected !!