मरवाही के लिए जोगी परिवार लड़ता रहा है और आगे लड़ता रहेगा : धर्मजीत सिंह


बिलासपुर. अजीत जोगी के जिंदा रहते कभी मध्यप्रदेश शासन ने छग में कदम नहीं रखा, उनके जाने के बाद मध्यप्रदेश शासन द्वारा मां की बगिया को अपने कंधे में लिया जा रहा है। चुनाव आयोग ने अभी चुनाव की घोषणा नहीं की है, आगे क्या होगा कहा नहीं जा सकता, लेकिन एक बात सच है कि मरवाही के लिए जोगी परिवार लड़ता रहा है और आगे लड़ता रहेगा। उक्त बातें जनता कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने कही। मरवाही में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को वे संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस से कांग्रेस में प्रवेश कर चुके सियाराम कौशिक व अन्य लोगों को प्रवेश कराने के दौरान लालच दिया गया था। संसदीय सचिव व निगम मंडालों के लिए सरकार ने 32 लोगों की नियुक्ति की इनमें जनता कांग्रेस से गए नेताओं को सदस्य तक नहीं बनाया गया है। स्व. जोगी के जिंदा रहते कांग्रेसियों ने मुंह खोला और उनके नहीं रहने पर भी अपना मुंंह खोल रहे। मरवाही उप चुनाव को लेकर कांग्रेसी सौदेबाजी कर रहे हैं। मंत्री का काफिला आ रहा है, माल भी आ रहा है और आगे भी आते रहेगा। मरवाही व अजीत जोगी का नाम एक दूसरे का पर्याय बन चुका है। मरवाही की जनता स्पष्ट से जोगी परिवार को चाहती है, क्योंकि अपना-अपना होता है। रायपुर से आकर अपनी नेतागिरी चमकाने वाले नेताओं को मरवाही की जनता उपचुनाव में करारा जवाब देगी। उप चुनाव को लेकर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि व्यक्त करने के बाद जनता कांग्रेस के नेताओं ने जमकर हल्ला बोला। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रेणु जोगी भी उपस्थित थी। बाद में अमित जोगी ने भी वीडिया काल के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

सीइओ को कहा मुर्ख
कांग्रेस सरकार के पक्ष में काम करने वाले एक सीइओ को विधायक धर्मजीत सिंह ने मुर्ख कहते कहा कि अफसर कठपुतली बनकर कार्य कर रहे हैं। लिखापढ़ी में भारी गलती की जा रही है। उन्होंने मंच के माध्यम से सीइओ को निलंबित करने की बात भी कही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!