मरवाही विधानसभा उप चुनाव: जिले में घूम रहे वाहनों से बत्ती, हूटर, पद नाम पट्टिका निकलवाई गई
बिलासपुर। मरवाही विधानसभा उप चुनाव को बिना किसी विघ्न के संपन्न कराने जीपीएम पुलिस वो हर तरीकों का उपयोग कर रही है, जिसमे अपराधी अपने करतब किसी भी कीमत पर न दिखा पाए। इसके मद्देनजऱ जिला जीपीएम पुलिस लगातार एमसीपी की कार्रवाई, एरिया डोमिनेशन, कॉम्बिंग गस्त, फ्लैगमार्च कर रही है। आदतन अपराधी बाबू उर्फ मो. रसीद पिता मोह. अली निवासी गौरेला जिसके खिलाफ हत्या, लूट, मारपीट, छेड़छाड़ के विभिन्न मामले और प्रतिबंधक कार्रवाई के 2 मामले दर्ज है, इसके खिलाफ जिलाबदर का प्रकरण तैयार कर जिलादण्डाधिकारी न्यायालय में पेश किया गया है। एम.सी.सी. का पालन हो इसके लिए जिले के थानों में एवं यातायात की टीम द्वारा अलग- अलग जगहों में एम.सी.पी. लगाकर वाहनों की चेकिंग कर विभिन्न वाहनों में विधायक, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सरपंच लिखे पदनाम पट्टिका थाना गौरेला में 8, थाना पेण्ड्रा 15, थाना मरवाही 4 एवं यातायात 8 इस प्रकार कुल 35 वाहनों से अलग कार्रवाई तथा आदर्श आचार संहिता का पालन करने हिदायत देकर वाहनों को छोड़ा गया। इसी तरह आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत से जीपीएम पुलिस के द्वारा 385 वाहनों का एमव्ही एक्ट के तहत चालान कर 89100 रूपए बतौर जुर्माना वसूला गया। चुनाव में कोई विवाद न हो इसके लिए ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर 248 प्रकरणों में 388 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधक कार्रवाई किया गया है। यह प्रक्रिया आगे भी चलती रहेगी, ताकि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराए जा सकें।