मरवाही विस उपचुनाव: प्रदेश सचिव रविन्द्र ने डॉ.ध्रुव के पक्ष में किया धुआंधार प्रचार-प्रसार

बिलासपुर। मरवाही उपचुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रविन्द्र सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी के के ध्रुव को जिताने जगह-जगह जाकर जहाँ प्रचार किए। वहीं कठपुतली कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार की उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाया। बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गौरेला-पेन्ड्रा- मरवाही के जिला बन जाने के बाद जहां स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।वही विकास कि धारा बहेगी। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल गांव किसान मजदूर महिला व युवा वर्ग के उत्थान के लिए सत्तत प्रयतरत है। आने वाले समय में हमारा प्रदेश देश के नक्शे में अग्रणीय स्थान मे रहेगा। कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता मुद्रीका सिंह, प्रशांत पाण्डेय, कमल राठौर, अजय सोनी, आशिष अग्रवाल, गुलशन सिंह, सुरेश भानू, गजराज आर्मो, लक्ष्मण राठौर, फुलचंद मोर्चे, भरत राठौर, किरण मोईत्रा सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!