May 2, 2024

महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरने कोनी में लगा शिविर, सभी हो लाभान्वित यही है प्रयास- योगिता आनंद श्रीवास

बिलासपुर. प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण योजना महतारी वंदन का फॉर्म पूरे प्रदेश में भरा जा रहा है, इसी क्रम में नगर पालिका निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 68 स्वामी रामकृष्ण परमहंस नगर के वार्ड पार्षद श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास के द्वारा नगर निगम प्रशासन के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया है, इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वार्ड के पार्षद श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास ने बताया कि शासन के इस महत्वपूर्ण योजना के लाभ उठाने के लिए महिलाओं में बहुत उत्साह है, नगर निगम बिलासपुर द्वारा पूरे 70 वार्डों में शासकीय कर्मचारियों के प्रभारि नियुक्ति की गई है, आम जनों को फॉर्म भरने में दिक्कत ना हो इसलिए उनके बैठने और छाया की व्यवस्था, पेयजल हेतु वार्ड पार्षद के द्वारा टेंट, टेबल कुर्सी, पानी पाउच आदि की व्यवस्था की गई है, साथ ही साथ वार्ड के दर्जनों युवा शिक्षित युवाओं, सक्रिय जागरूक महिलाओं को भी शिविर में फॉर्म भरने में मदद करने हेतु रखा गया है, वार्ड पार्षद श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास स्वयं अपने परिवार एवं सहयोगियों सहित आम जनों को मदद करने हेतु शिविर में उपस्थित रहे हैं, वार्ड क्रमांक 68 में 4 दिन तक बड़ी कोनी ,चार दिन तक छोटी कोनी, और चार दिन तक लोधीपारा -नाकापरi सरकंडा में शिविर का आयोजन होगा, वार्ड पार्षद श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास ने इस शिविर का लाभ उठाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में लोगों से उपस्थित का अनुरोध किया हैll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्वयं और जग के लिए भी हितकारी है ,राम नाम -त्रिलोक चंद्र श्रीवास
Next post महतारी वंदन योजनाः खुशी से महिलाओं के दमके चेहरे
error: Content is protected !!