मरवाही विस की जनता से बोले सिंहदेव- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीपीएम को जिला बनाकर अपना वादा निभाया है, अब बारी आपकी है, कांग्रेस प्रत्याशी को दे अपना आशीर्वाद

लालपुर मे सभा को संबोधित किया पंचायत व स्वास्थ्य मत्री टीएस सिहदेव ने
बिलासपुर। मरवाही विस उपचुनाव में लालपुर मे आयोजित सभा के मंच से आज पंचायत एवं स्वास्थ्य मत्री टीएस सिहदेव ने हुंकार भरी। जनता से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर केके ध्रुव के लिए आशिर्वाद मागते हुए कहा कि आप लोगों की मांग जीपीएम को जिला बनाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना वादा पूरा किया है। अब आप लोग की बारी है कि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.केके ध्रुव को भारी मतों से विजयी बनाकर पार्टी को करें मजबूत।छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों का ऋण माफ किया। 2500 रुपए मे धान खरीदी कर अपना वादा निभाया, अब आप सभी मतदाता विधानसभा उप चुनाव को जीता कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक सौगात दे। गौरेला ब्लाक के लालपुर क्षेत्र में आयोजित सभा में राज्यसभा सदस्य फुलोदेवी नेताम, प्रभारी वृहस्पति सिंह, रविन्द्र सिंह, विधायक ममता चन्द्राकर, अनिता शर्मा, सफी अहमद, कोको पाठी, अंबीका मरकाम, गुलाब राज, अरुण त्राम्कर, पारसनाथ रजवाड़े, पंकज सिंह, घनश्याम सिंह, मुद्रीका सिंह, चन्नी साहू, जानकी सर्राटे, सविता राठौर, राधा कोरचे, अशोक शर्मा, भरत राजपूत, संध्या राव, सानू बैगा, सोनसाय गौटिया, कामता राठौर, अंकित गौरहा, रजीत खनूजा, प्रशांत पाण्डेय, पप्पू खनूजा, सीताराम बडगईया, अजय सोनी, गुलशन सिंह, सोनसाय राठौर, लक्ष्मण राठौर, खेमचद सरपंच, रामानंद सिंह, रामकृष्ण माझी, अपूर्व तिवारी, बलबीर सिंह, पप्पू शर्मा, हेमनाथ सर्राटे, कमल राठौर, मिठाई लाल राजपूत, रमेश सिंह, अमृत लाल मरावी, मनोज खुसरो, नरेश सिंह, कमलेश दुबे, दिनेश मुदलियार, राजू खटीक, फूलचंद पुरी, मनोज शुक्ला, राय सिंह, कुलवत सिंह, आशिष अग्रवाल, अफसर खान, जयप्रकाश वर्मा, नवनीत सिंह, नितेश कछवहा, लक्ष्मी साहू, भरत राठौर, जितेन्द्र ध्रुर्वे, अमोल पेन्द्री, कलेश राठौर, भुनेश्वर गुर्जर, अरविंद राठौर, गया राठौर, संजु सोनी, महेश शर्मा, लोचन सिंह सहित हजारों ग्रामवासी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!