मस्तूरी की युवती व 7 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव
बिलासपुर. जिले में देर शाम कोरोना के दो नए मरीजों की जानकारी मिली है। एक मरीज पचपेढी मस्तूरी तो दूसरा सिम्स क्वारंटीन सेन्टर का है। सिम्स क्वारंटीन सेन्टर मरीज को सोमवार को रायपुर रिफर किया जाएगा। मरीज की उम्र करीब सात साल है।देर शाम जिले के दो कोरोना मरीजों की जानकारी सामने आयी है। दोनों मरीज मस्तूरी क्षेत्र से हैं। इसमें सात साल का एक बच्चा शामिल है, जो बुखार और दस्त से पीड़ित होने के कारण बीते मरीज 12 जून से सिम्स में भर्ती है। धुर्वाकारी मस्तूरी का रहने वाला है। मरीज अपने माता पिता के साथ इलाहाबाद से बिलासपुर आया है। देर शाम रायपुर से पाजीटिव रिपोर्ट मिलने के बाद बच्चे को अब सोमवार को रायपुर स्थित एम्स रिफर किया जाएगा।दूसरा मरीज भी पचपेड़ी क्वारंटीन सेन्टर से है। जहां 18 साल की युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है। मरीज को एम्बुलेन्स से कोविड 19 अस्पताल बिलासपुर लाया जा रहा है। मरीज प्रवासी मजदूरों के साथ आंध्रप्रदेश से आई है।