May 12, 2024

कबाड़ी सामान व वाहन के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश चंद्रा को  मुखबिर से सूचना मिला की बेल गहना की ओर से एक टाटा 1215 वाहन क्रमांक सीजी 10 एक्यू 7587 में अवैध लोहा कबाड़ का सामान लेकर जा रहा है lकी सूचना पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश  चंद्रा हमराह स्टाफ के मुखबिर की निशा दही  पर मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  रोहित झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा  आशीष अरोरा के मार्गदर्शन पर खोली कोटा  फाटक के पास पहुंचकर  उक्त वाहन को रोककर वाहन के संबंध में एवं लोहा के संबंध में जरूरी कागजात नहीं होना पाने से आरोपी एवं उक्त माल एवं वाहन को चोरी का संदेह होने से समक्ष गवाह के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है lइस कार्यवाही में थाना प्रभारी  दिनेश चन्द्रा , प्रधान आर.431 निलाकर सेठ ,आर.1309 गोविंदा जायसवाल,1109 मिथलेश सोनवानी ,आर.1507 अजय सोनी,आर 1305 चंदन मानिकपुरी  आर 1254 अंकित जायसवाल की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जन जागरण अभियान पदयात्रा की तैयारी को लेकर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने ली महत्वपूर्ण बैठक
Next post एक्टिवा में घुसे सांप को निकाल कर जंगल में छोड़ा गया
error: Content is protected !!