महानगरों तक हवाई सेवा के लिए अखण्ड धरना लगातार जारी
बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के द्वारा लगातार 173 वें दिन धरना आंदोलन जारी रहा। शीघ्र ही समिति के सदस्यों द्वारा अन्य सामाजिक संगठनों से सम्पर्क कर पूर्व की तरह उन्हें आंदोलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। समिति ने स्पष्ट किया कि इस दौरान कोरोना गाइड लाईन का पूरा पालन करने का अनुरोध सभी सामाजिक संगठनों से किया जायेगा।
समिति के द्वारा एयरपोर्ट में चल रहे निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने के समाचार का स्वागत किया गया है और कहा है कि अब तुरंत ही डी.जी.सी.ए जो केन्द सरकार के अधीन है को बिलासपुर चकरभाठा हवाई अड्डे का दौरा कर 3सी लाईसेंस की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि अलायंस एयर के द्वारा स्वीकृत बिलासपुर भोपाल उड़ान उसके बाद ही प्रारंम्भ हो पायेगी। समिति के द्वारा इसी उड़ान को भोपाल से आगे दिल्ली तक बढ़ाने का आग्रह भी केन्द्र सरकार से किया है। दिल्ली जाने वाली कोई उड़ान बिलासपुर से खाली नहीं जायेगी इसका पूरा भरोसा समिति ने दिलाया है। साथ ही साथ एयरपोर्ट का रनवे 3000 मीटर तक बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय से भूमि के उपायोग की अनुमति/भूमि की वापसी की प्रक्रिया लंबित है इसे भी तेज किये जाने की आवश्यकता है। आज के धरने में सभा का संचालन महेश दुबे तथा आभार प्रदर्शन समीर अहमद द्वारा किया गया। धरना आन्दोलन में बद्री यादव, दिनेश रजक, विभूति भूषण गौतम, शालिक राम, देवेन्द्र सिंह, समीर अहमद (बबला) , अशोक भण्डारी, महेश दूबे (टाटा महराज), रघुराज सिंह, आकाश सोनी, प्रशान्त सिंह, अकिल अली आदि उपस्थित हुये।